फरीदाबाद:घर में सेप्टिक टैंक बना काल,मालिक समेत दो की दर्दनाक मौत
इस बाबत उसने मूलरूप से होडल निवासी आनंद को सैफ्टिट टैंक को साफ करने का ठेका दिया। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे आनंद अपने साथी रवि के साथ मुकेश के घर पर पहुंचा और टैंक के ढक्कन को खोलकर दोनों अंदर घुस गए।

गांव सिकरी के हरिजन मोहल्ला स्थित एक घर में बने सेप्टिक टैंक को साफ करते समय बुधवार शाम मकान मालिक समेत दो लोगों की मौत हो गई। उनकी पहचान 47 वर्षीय मुकेश और 30 वर्षीय आनंद के रूप में हुई है। सेक्टर-58 थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश गांव में ही अंडे की रेहड़ी लगाता है। वह हरिजन मोहल्ला में परिवार के साथ रहता है।
बताया जा रहा है कि उसके मकान में बने सेप्टिक टैंक में लिकेज था। इस बाबत उसने मूलरूप से होडल निवासी आनंद को सैफ्टिट टैंक को साफ करने का ठेका दिया। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे आनंद अपने साथी रवि के साथ मुकेश के घर पर पहुंचा और टैंक के ढक्कन को खोलकर दोनों अंदर घुस गए। मास्क या अन्य सुरक्षा उपकरणों के अभाव में दोनों का उसमें दम घुटने लगा।
यह देखकर मकान मालिक मुकेश भी उसमें कूद गया और रवि को किसी तरह बाहर निकालने में सफल रहा। जबकि दूसरे मजदूर आनंद को बचाने के दौरान वह भी बेहोश हो गया। दोनों कुछ पल में सेप्टिक टैंक में बेहोश हो गए। यह देखकर मुकेश की पत्नी और बच्चे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर सबसे पहले देवेन्द्र नामक पड़ोसी मौके पर पहुंचा और अन्य को भी बुला लिया। सभी ने मुकेश और आनंद को बाहर निकालकर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची सेक्टर-58 थाना और सिकरी पुलिस चौकी टीम मामले की जांच में जुटी है। साथ ही मौत के कारणों की जानकारी जुटा रही है।ट
गांव के व्यक्ति का रिश्तेदार था आनंद
स्थानीय निवासी राजेश चौहान ने बताया कि आनंद सिकरी गांव के एक व्यक्ति का साला था। वह सेप्टिक टैंक साफ करने वाले ट्रैक्टर-टैंकर के मालिक रवि के पास काम करता था। वह ट्रैक्टर चलाता था। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटी व एक बेटा है। ट्रैक्टर मालिक रवि के कहने पर वह सेप्टिक टैंक को साफ करने मुकेश के घर पहुंचा था। वह करीब दो-तीन हजार रुपये में टैंक की सफाई का जिम्मा लिया था।
मुकेश के हैं तीन बच्चे
स्थानीय निवासी राजेश चौहान ने बताया कि मुकेश के तीन बच्चे हैं। एक बेटा और दो बेटी है। मुकेश गांव का स्थाई निवासी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय मुकेश के परिवार के सदस्य शोर मचा रहे थे, आसपास के लोगों को लगा कि उनके बच्चों में लड़ाई हो रही है।
गांव में है गम का माहौल
सेप्टिक टैंक में मुकेश और आनंद की मौत से गांव सिकरी समेत हरिजन बस्ती में गम का माहौल है। इस बाबत किसी ने डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।