Ravindra Jadeja has now the longest streak as the Number 1 all rounder in Test History 1151 days at the No 1 Spot 1151 दिनों से ICC टेस्ट रैंकिंग के तख्त पर बैठे हैं रविंद्र जडेजा, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja has now the longest streak as the Number 1 all rounder in Test History 1151 days at the No 1 Spot

1151 दिनों से ICC टेस्ट रैंकिंग के तख्त पर बैठे हैं रविंद्र जडेजा, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय दिग्गज रविंद्र जडेजा ने अब सबसे लंबे समय तक नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 1150 से ज्यादा दिनों से रविंद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर बने हुए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 May 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
1151 दिनों से ICC टेस्ट रैंकिंग के तख्त पर बैठे हैं रविंद्र जडेजा, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक नया कीर्तिमान रच दिया है। वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे लंबे समय तक नंबर वन ऑलराउंडर बने रहने का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं। रविंद्र जडेजा एक या दो महीने, बल्कि 3 साल से ज्यादा समय से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के तख्त पर विराजमान हैं। आने वाले समय में इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी ऑलराउंडर के लिए नामुमकिन जैसा लगता है, क्योंकि पहले तो उस ऑलराउंडर को नंबर वन की कुर्सी हासिल करनी होगी और फिर उस पर लगातार बने रहना होगा।

भारतीय स्पिन ऑलराउंडर लगातार 1,151 दिनों तक शीर्ष पर रहे हैं, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर के रूप में सबसे लंबी अवधि है। जडेजा ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है जो जैक्स कैलिस, कपिल देव या इमरान खान जैसे टेस्ट ऑलराउंड महान खिलाड़ी भी हासिल नहीं कर पाए हैं। रविंद्र जडेजा पहली बार 9 मार्च 2022 को टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन ऑलराउंडर बने थे। उस समय उन्होंने वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को नंबर वन की कुर्सी से हटाया था। इसके बाद से वे लगातार नंबर एक की कुर्सी संभाले हुए हैं।

ये भी पढ़ें:विराट अगर टेस्ट क्रिकेट में नहीं होते तो...रिटायरमेंट के बाद वॉन ने दिया ये बयान

मार्च 2022 से मई 2025 आ गई, लेकिन उनसे कोई भी नंबर वन की कुर्सी नहीं छीन पाया। अब उनके 400 अंक हो गए हैं। पिछले सीजन की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने कुल 527 रन 30 के करीब के औसत से बनाए हैं, जबकि बतौर गेंदबाज उन्होंने 24 के करीब के औसत से 48 विकेट निकाले हैं। ये आंकड़े उनकी कंसिस्टेंसी को दर्शाते हैं, जिनकी वजह से वे नंबर वन ऑलराउंडर टेस्ट क्रिकेट में बने हुए हैं। वे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अब सिर्फ टेस्ट और वनडे क्रिकेट ही भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद उन पर भी रिटायरमेंट का दबाव आ गया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |