जगवनी के युवक की सड़क हादसे में महाराष्ट्र में मौत
अलीनगर के जगवनी गांव निवासी कुंदन यादव (25 वर्ष) की महाराष्ट्र में सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। कुंदन पिछले कई वर्षों से महाराष्ट्र में मजदूरी कर रहा था। होली के बाद पत्नी और परिवार...

अलीनगर। प्रखंड क्षेत्र के जगवनी गांव निवासी महेश्वर यादव का एक मात्र कमाऊ पुत्र कुन्दन यादव(25 वर्ष) की महाराष्ट्र में हुई सड़क हादसे के बाद इलाज के क्रम में मृत्यु के बाद बुधवार को दोपहर बाद लाश का घर पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहड़ाम मच गई। बताया जाता है कि कुंदन पिछले कई वर्षों से महाराष्ट्र में रहकर मजदूरी करता था। करीब एक माह तक गांव में रहकर होली पर्व के बाद कुंदन पुनः मजदूरी के लिए पत्नी पार्वती देवी एवं परिजनों से यह कहकर महाराष्ट्र लौटा था कि अब अगली बार छठ पर्व में आयेंगे। लेकिन किसी को क्या पता था कि कुंदन कभी लौटकर आनेवाला नहीं है।
बीते सात मई को पैदल ही काम पर जाने के क्रम में सड़क पार करते हुए किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। पुलिस प्रशासन ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां साथ में रहनेवाले ग्रामीणों ने भी सूचना पाते ही अस्पताल पहुंचे। गंभीर स्थिति में हर संभव इलाज कराने की प्रयास हुई लेकिन दुर्घटना के पांचवें दिन बारह मई की देर रात को कुंदन यादव की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।