mother of woman tied and beaten after her daughter went in archestra muzaffarpur बेटी के ऑर्केस्ट्रा में जाने पर मां को पेड़ से बांध कर पीटा, पुलिस पर भी अटैक, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsmother of woman tied and beaten after her daughter went in archestra muzaffarpur

बेटी के ऑर्केस्ट्रा में जाने पर मां को पेड़ से बांध कर पीटा, पुलिस पर भी अटैक

इधर उग्र भीड़ ने मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम, मुखिया के पति पुरुषोत्तम राय और सरपंच मदन तिवारी पर लाठी-डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। जमादार उपेंद्र यादव की पस्टिल और सिपाही चांदनी कुमारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पुलिस की गाड़ी क्षतग्रिस्त कर दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, देवरियाकोठी, मुजफ्फरपुरThu, 15 May 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
बेटी के ऑर्केस्ट्रा में जाने पर मां को पेड़ से बांध कर पीटा, पुलिस पर भी अटैक

बिहार के मुजफ्फरपुर में जमकर बवाल हुआ है। यहां दबंगों ने एक बेटी पर आरोप लगाया कि वो ऑर्केस्ट्रा में गई थी। इसके बाद कुछ गांव वालों ने युवती की मां को पेड़ से बांध कर उनकी काफी पिटाई कर दी है। मामला देवरियाकोठी का है। देवरियाकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती पर ऑर्केस्ट्रा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार देर रात उसकी मां को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। युवती आरोप से इनकार करती रही, लेकिन उसेभी बुरी तरह पीटा गया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।

इधर उग्र भीड़ ने मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम, मुखिया के पति पुरुषोत्तम राय और सरपंच मदन तिवारी पर लाठी-डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। जमादार उपेंद्र यादव की पस्टिल और सिपाही चांदनी कुमारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पुलिस की गाड़ी क्षतग्रिस्त कर दी। भारी पुलिस बल पहुंचने पर उपद्रवी भाग गए। अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि दो दर्जन नामजद और सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उपद्रवी घर छोड़कर फरार हैं।

ये भी पढ़ें:पटना के आधा दर्जन CNG स्टेशनों पर गैस की किल्लत, वाहनों की लगी लंबी कतार
ये भी पढ़ें:चाय और सिगरेट का पैसा मांगने पर दुकानदार को मारी गोली, भीड़ ने आरोपी को पीटा