बेटी के ऑर्केस्ट्रा में जाने पर मां को पेड़ से बांध कर पीटा, पुलिस पर भी अटैक
इधर उग्र भीड़ ने मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम, मुखिया के पति पुरुषोत्तम राय और सरपंच मदन तिवारी पर लाठी-डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। जमादार उपेंद्र यादव की पस्टिल और सिपाही चांदनी कुमारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पुलिस की गाड़ी क्षतग्रिस्त कर दी।

बिहार के मुजफ्फरपुर में जमकर बवाल हुआ है। यहां दबंगों ने एक बेटी पर आरोप लगाया कि वो ऑर्केस्ट्रा में गई थी। इसके बाद कुछ गांव वालों ने युवती की मां को पेड़ से बांध कर उनकी काफी पिटाई कर दी है। मामला देवरियाकोठी का है। देवरियाकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती पर ऑर्केस्ट्रा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार देर रात उसकी मां को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा। युवती आरोप से इनकार करती रही, लेकिन उसेभी बुरी तरह पीटा गया। दोनों को गंभीर चोटें आई हैं।
इधर उग्र भीड़ ने मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम, मुखिया के पति पुरुषोत्तम राय और सरपंच मदन तिवारी पर लाठी-डंडे व पत्थर से हमला कर दिया। जमादार उपेंद्र यादव की पस्टिल और सिपाही चांदनी कुमारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। पुलिस की गाड़ी क्षतग्रिस्त कर दी। भारी पुलिस बल पहुंचने पर उपद्रवी भाग गए। अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि दो दर्जन नामजद और सौ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उपद्रवी घर छोड़कर फरार हैं।