Virat Kohli And Anushka Sharma Reached Home Actress Mother Reaction To See Grandkids Wins Fans Heart Watch Video विराट कोहली और अनुष्का बच्चों के साथ पहुंचे घर, नानी ने अकाय पर लुटाया प्यार तो वामिका..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVirat Kohli And Anushka Sharma Reached Home Actress Mother Reaction To See Grandkids Wins Fans Heart Watch Video

विराट कोहली और अनुष्का बच्चों के साथ पहुंचे घर, नानी ने अकाय पर लुटाया प्यार तो वामिका...

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बच्चों के साथ एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं। क्रिकेटर, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर पहुंच गए हैं और इस दौरान उनका स्वागत विराट की सास ने किया।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली और अनुष्का बच्चों के साथ पहुंचे घर, नानी ने अकाय पर लुटाया प्यार तो वामिका...

विराट कोहली ने कुछ दिनों पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है। संन्यास लेने के बाद विराट, अनुष्का शर्मा के साथ वृंदावन में गए थे और वहां प्रेमानंद महाराज से मिले थे और अब विराट घर पहुंच गए हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जहां विराट और अनुष्का घर पहुंचते हैं और इस दौरान जो अनुष्का की मां का रिएक्शन है उसे देखकर आपके चेहरे पर भी स्माइल आ जाएगी।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि अनुष्का की मां बाहर आती हैं और पहले अनुष्का को गले लगाती हैं और फिर एक्ट्रेस की गोद पर बैठे अकाय पर प्यार लुटाती हैं और उसे अपनी गोद में ले लेती हैं तो वहीं वामिका साइड पर थड़े होकर उन्हें देखती हैं और फिर नानी, वामिका को भी प्यार करती हैं और उनके साथ अंदर जाती हैं।

इस वीडियो पर फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने लिखा कि कितना क्यूट है, किसी की नजर ना लगे। वहीं बाकी इस पोस्ट पर खूब लव वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।

विराट के लिए लिखा था स्पेशल पोस्ट

बता दें कि विराट के संन्यास लेने पर अनुष्का ने स्पेशल पोस्ट किया था। उन्होंने लिखा था, 'लोग रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स के बारे में बात करेंगे, लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे, वो लड़ाई जो किसी ने नहीं देखी होगी और जो प्यार आपने गेम के इस फॉर्मेट को दिया है। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप और समझदार और हम्बल के साथ वापस आए हो और आपको देखना सौभाग्य की बात है।'

ये भी पढ़ें:अनुष्का ने शेयर किया टेस्ट क्रिकेट से जुड़ा पोस्ट, वायरल वीडियो में दिखीं इमोशनल

आखिर में अनुष्का ने लिखा था, 'मैंने हमेशा सोचा था कि आप व्हाइट कपड़ों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे, लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की बात मानी है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।