Anupama Twist: मोटी बा उड़ाएगी अनुपमा की धज्जियां, फिर भी देगी गलत का साथ अनु
Anupamaa in Hindi: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड्स में एक बार फिर कोठारी परिवार, अनुपमा पर इल्जाम लगाएगा। उसे नीचा दिखाएगा। उसकी बेइज्जती करेगा।

अनुपमा जैसे-तैसे हिम्मत जुटाएगी और माही के साथ कोठारी हाउस जाएगी। वह कोठारी हाउस पहुंचकर सबको माही और आर्यन की शादी के बारे में बताएगी। माही और आर्यन को शादी के जोड़े में देख कोठारी परिवार के होश उड़ जाएंगे। अनुपमा कहेगी, ‘मैंने इन्हें रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन ये लोग धमकी देने लगे कि ये लोग अपने आपको कुछ…।’
मोटी बा भड़क जाएंगी। मोटी बा कहेंगी, ‘तो आप धमकी दे देती न इनको। अरे आपके समझाने से तो क्रिमिनल तक अपना फैसला बदल लेते हैं। आप अपनी बेटी को नहीं समझा पाईं। ये आपकी साजिश थी अनुपमा जी।’ सारी बातें सुनने के बाद पराग, अर्यान और माही को घर निकालने का निर्णय लेगा।
ख्याति, पराग के निर्णय से खुश नहीं होगी। वह पराग को रोकने की कोशिश करेगी। ख्याति कहेगी, ‘पराग जी हमारे बेटे को घर से मत निकालिए। मैं मर जाऊंगी।’ पराग कहेगा, ‘तो फिर आप भी इस घर से जा सकती हैं ख्याति जी।’ पराग और ख्याति की बातें सुनने के बाद आर्यन कहेगा, ‘जिस घर में मेरी पत्नी के लिए कोई जगह नहीं उस घर में मैं भी नहीं रहूंगा। मर जाऊंगा, लेकिन माही का साथ कभी नहीं छोडूंगा।’
पराग का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाएगा। पराग जोर-जोर से चिल्लाकर कहेगा, ‘इस घर से निकल।’ पराग की बातें सुनने के बाद आर्यन और माही, कोठारी हाउस छोड़ने का फैसला लेंगे और तभी अनुपमा उन्हें रोक लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।