93 सालों में कोई भी नहीं तोड़ पाया इस फिल्म का रिकॉर्ड, गिनीज बुक में दर्ज नाम
Bollywood Movies Kissa: आज हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका रिकॉर्ड 93 सालों में कोई नहीं तोड़ पाया है जिसका नाम आज भी गिनीज बुक में दर्ज है।

आज जहां फिल्मों में चार से पांच गाने डालकर ही निर्माता-निर्देशक संतुष्ट हो जाते हैं, वहीं 93 साल पहले एक ऐसी फिल्म आई थी जिसमें पूरे 72 गाने थे। ये फिल्म 1932 में आई थी और आज तक कोई भी फिल्म इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है। क्या आपने इस फिल्म का नाम पहचाना? नहीं! आइए आपको इस फिल्म का नाम और इससे जुड़ी मजेदार बातें बताते हैं।
फिल्म का नाम
इस फिल्म का नाम ‘इंद्रसभा’ है। ये फिल्म 3 घंटे 31 मिनट की है। इस फिल्म में 31 गजलें, 9 ठुमरियां, 4 होली के गाने, 15 सामान्य गीत, 2 चौबोले, 5 छंद और 8 अन्य विविध के गाने हैं। हैरानी वाली बात ये है कि 1930 के उस दौर में, जब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस नहीं हुई थीं तब इतने सारे गाने बनाना किसी चमत्कार से कम नहीं था।
फिल्म की कहानी
‘इंद्रसभा’ में एक ऐसे राजा की कहानी दिखाई गई है, जो न केवल अपनी प्रजा से प्रेम करता है, बल्कि हर दुख में उनकी मदद भी करता है। धीरे-धीरे उसकी करुणा और उदारता की ख्याति स्वर्गलोक तक पहुंच जाती है। तभी इंद्रसभा की एक सुंदर अप्सरा उसकी परीक्षा लेने धरती पर आती है, लेकिन परीक्षा लेते-लेते वह स्वयं राजा के गुणों से इतनी प्रभावित हो जाती है कि दिल हार बैठती है।
गिनीज बुक में दर्ज रिकॉर्ड
संगीत निर्देशक अनिल शर्मा ने बताया था कि पिछले 93 सालों से ‘इंद्रसभा’ का 72 गानों का रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। आज तक कोई भी इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।