Jhanak Upcoming Spoiler Alert Anirudh Brings Moon Bose Family Arshi Shocked Hard Reality Star Plus Jhanak Spoiler: मून को घर लेकर पहुंचा अनिरुद्ध, सच जानकर हैरान हुई अर्शी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Anirudh Brings Moon Bose Family Arshi Shocked Hard Reality Star Plus

Jhanak Spoiler: मून को घर लेकर पहुंचा अनिरुद्ध, सच जानकर हैरान हुई अर्शी

स्टार प्लस के सीरियल झनक में जल्द ही 20 साल का लीप आनेवाला है। इससे पहले अनिरुद्ध बोस हाउस में अपनी और अर्शी की बेटी को लेकर पहुंचा है। मून को देखकर अर्शी हैरान रह जाती है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 May 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: मून को घर लेकर पहुंचा अनिरुद्ध, सच जानकर हैरान हुई अर्शी

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक ने अनिरुद्ध को उसकी बेटी वापस कर दी है। पराशर भी झनक के इस फैसले के बाद काफी परेशान है। वो झनक से कई सारे सवाल पूछ रहा है, लेकिन झनक अभी किसी भी सवाल का जवाब देने के काबिल नहीं है। इधर बोस परिवार में अनिरुद्ध अपनी बेटी को लेकर पहुंचा है। मून को देखकर हर कोई बहुत ज्यादा हैरान है। वहीं, अर्शी के मन में तमाम सवाल आ रहे हैं।

मून को घर लेकर पहुंचा अनिरुद्ध

अनिरुद्ध गांवे से मून को अपने साथ लेकर घर पहुंचता है। अनिरुद्ध के लिए अर्शी दरवाजा खोलती है और उसके साथ छोटी बच्ची को देखकर वो हैरान हो जाती है। वो बार-बार अनिरुद्ध से पूछती है कि ये छोटी बच्ची कौन है? अनिरुद्ध सभी घरवालों का इंतजार कर रहा होता। एक बार जब सभी घरवाले पहुंच जाते हैं तो अनिरुद्ध बताता है कि वो बच्ची उसकी और अर्शी की बेटी है।

अर्शी क्यों हुई हैरान?

अनिरुद्ध जैसे ही सभी को बताता है कि वो उसकी और अर्शी की बेटी है। घरवालों के मन में तमाम और सवाल आने लगते हैं। फिर अनिरुद्ध सभी को बताता है कि झनक ने उसकी बेटी का पांच साल तक ख्याल रखा। वो बताता है कि जिस गांव में वो गया था वहां उसकी मुलाकात झनक से हुई। झनक का नाम सुनते ही अर्शी परेशान हो जाती है। अनिरुद्ध साफ कहता है कि वो अब झनक के पास कभी नहीं जाएगा। अर्शी उससे पूछती है कि आखिर वो ऐसा क्यों कह रहा है।

छोटॉन और मीनू अनिरुद्ध से पूछते हैं कि वो झनक के बारे में ऐसा क्यों बोल रहा है। अनिरुद्ध बताता है कि उसने पराशर से शादी कर ली है। फिर बड़ी मां, छोटॉन और मीनू उसे समझाते हैं कि वो भी पांच साल से अर्शी के साथ जीवन बिता रहा है। तो उसे क्यों इस चीज से दिक्कत हो रही है कि झनक ने शादी कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।