बस पड़ाव को नप के जिम्मे सौंपने की कार्रवाई फाइल लटकी
अंचल प्रशासन ने अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव को नगर परिषद के जिम्मे सौंपने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यात्रियों को पेयजल, प्रकाश और सफाई की समस्याओं का सामना करना पड़...

अंचल प्रशासन ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिख कर किया है अनुरोध नप के जिम्मे मिलने से सफाई, पेयजल, प्रकाश, शेड व्यवस्थित होने की उम्मीद (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर की उत्तरी सीमा पर स्थित अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव को नगर परिषद के जिम्मे सौंपने से संबंधित प्रशासनिक कार्रवाई अभी फाइल में अटकी है। फिलहाल बस पड़ाव का संचालन भभुआ अंचल प्रशासन के जिम्मे है। अंचल प्रशासन ने करीब छह-सात माह पहले बस पड़ाव का संचालन नगर परिषद के जिम्मे सौंपने के लिए एसडीओ विजय कुमार को पत्र लिखकर अनुरोध किया था। जब अंचल प्रशासन द्वारा बस पड़ाव की देखभाल की जिम्मेदारी नगर परिषद को देने के लिए पत्र लिखा गया था, तब यात्रियों, बस ऑपरेटर एवं स्टॉफ में इस बात की उम्मीद जगी थी कि अब इसका कायाकल्प होगा।
लेकिन, अबतक इस दिशा में आगे की कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। बस पड़ाव को नप के जिम्मे सौंपने की प्रक्रिया अभी फाइलों में लटकी हुई है। बस पड़ाव के यात्री पेयजल, प्रकाश, गंदगी, यात्री शेड एवं अन्य बुनियादी समस्या से जूझ रहे हैं। बस पड़ाव में एक भी सरकारी चापाकल चालू नहीं है। गर्मी के इस मौसम में बस पड़ाव में आनेवाले यात्री गला तर करने के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्हें बिना कुछ सामान खरीदे दुकानदार भी पानी नहीं दे रहे हैं। बस पड़ाव में स्थित एक यात्री शेड काफी जर्जर हो गया है। जबकि दूसरे पर दुकानदारों एवं नशेड़ियों का कब्जा है। शाम ढलते ही अंधेरा में डूब जाता है बस पड़ाव भभुआ। अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है। बस ऑपरेटर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बस पड़ाव में लगाई गई सभी वेपर लाइट खराब पड़ी है। लाइट खराब रहने के कारण शाम ढलने के बाद बस पड़ाव में अंधेरा छा जाता है। उन्होंने बताया कि अंधेरे का फायदा उठाकर चोर, उचक्के व नशेड़ी बसों में घुसकर रिंच, जक व अन्य सामान चुरा लेते हैं। बस पड़ाव से कई राज्यों के लिए खुलती हैं बसें भभुआ। अखलासपुर अंतराज्यीय बस पड़ाव से उत्तर प्रदेश, झारखंड व बिहार के विभिन्न जिलों के लिए प्रतिदिन करीब 100 बसें खुलती हैं। यहां से यात्रा के लिए हर रोज सुबह से शाम तक सैकड़ों यात्री आते-जाते हैं। यात्री रामनाथ यादव व अरविंद बिंद ने बताया कि बस पड़ाव में प्रकाश, पेयजल, सफाई, यात्री शेड की मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए। यात्रियों ने कहा कि अगर बस पड़ाव के पास अस्थाई पुलिस चौकी बन जाती तो और बेहतर होता। कोट अंचल प्रशासन द्वारा अखलासपुर बस पड़ाव को नगर परिषद को सौंपने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के पास पत्र लिखा गया था। इस दिशा में अभी तक उन्हें कोई निर्देश प्रापत नहीं हुआ है। संजय उपाध्याय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद फोटो-15 मई भभुआ- 9 कैप्शन- अखलासपुर स्थित बस पड़ाव में गुरुवार को टिकट कटाकर बैठने के लिए बस में सवार होते यात्री।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।