CNG Supply Resumed in Gopalganj Drivers Relieved After Two-Day Disruption 48 घंटे बाद सीएनजी आपूर्ति बहाल होने से मिली राहत , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsCNG Supply Resumed in Gopalganj Drivers Relieved After Two-Day Disruption

48 घंटे बाद सीएनजी आपूर्ति बहाल होने से मिली राहत

प्लांट स्तर पर समस्या और टैंकर की देरी से वितरण दो दिन तक बंद रहार्ति बहाल होते ही शहर के अरार स्थित आउटलेट पर गैस भरवाने पहुंचे वाहन चालक गोपालगंज ,नगर प्रतिनिधि। सीएनजी गैस की दो दिन तक बाधित रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 16 May 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
48 घंटे बाद  सीएनजी आपूर्ति बहाल होने से मिली राहत

गोपालगंज ,नगर प्रतिनिधि। सीएनजी गैस की दो दिन तक बाधित रही आपूर्ति गुरुवार को बहाल हो गई। जिससे जिलेभर के वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली। गैस की किल्लत के चलते ऑटो, टैक्सी और निजी वाहनों के संचालन में भारी परेशानी हो रही थी। जिले में पांच सीएनजी आउटलेट हैं, जिनसे प्रतिदिन औसतन 7500 लीटर से अधिक गैस की आपूर्ति होती है। दो दिन की आपूर्ति ठप होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई थी। अरार मोड़ स्थित जगदंबा गैस आउटलेट के प्रबंधक ने बताया कि आपूर्ति में रुकावट तकनीकी कारणों से हुई थी। प्लांट स्तर पर समस्या और टैंकर की देरी से वितरण दो दिन तक बंद रहा।

गुरुवार को जैसे ही टैंकर पहुंचा, आउटलेट पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ड्राइवर गैस भरवाने के लिए सुबह से ही लाइन में खड़े रहे। कुछ ही घंटों में हालात सामान्य हो गए और सभी को सुचारू रूप से गैस मिलने लगी। एरिया सेल्स मैनेजर दुर्गा त्रिपाठी ने बताया कि पिछले दो दिनों में आपूर्ति में बाधा तकनीकी कारणों और टैंकर डिलेवरी में देरी के चलते आई थी। अब आपूर्ति सामान्य है। हमारी टीम मांग के अनुसार स्टॉक बनाए रखने पर लगातार काम कर रही है। ताकि उपभोक्ताओं को आगे किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।