Water Crisis in Tajpur Residents Demand Immediate Action ताजपुर के दर्जनों घरों में नहीं पहुंच रहा नल का जल, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsWater Crisis in Tajpur Residents Demand Immediate Action

ताजपुर के दर्जनों घरों में नहीं पहुंच रहा नल का जल

ताजपुर के वार्ड 25 में नल जल की कमी से लोग परेशान हैं। रामदयाल चौक से जमुआरी पुल तक कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। गर्मी में पानी के लिए लोग भटकने को मजबूर हैं। 80 परिवार पेयजल संकट का सामना कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरFri, 16 May 2025 04:19 AM
share Share
Follow Us on
ताजपुर के दर्जनों घरों में नहीं पहुंच रहा नल का जल

ताजपुर। ताजपुर नगर परिषद के वार्ड 25 में रामदयाल चौक, मोतीपुर साहू टोल से जमुआरी पुल खान टोला तक दर्जनों घरों में नल जल का पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे भीषण गर्मी में पानी के लिए मोहल्ले के लोगों में हाहाकार मचा है। लोग पानी भरने के लिये इधर उधर भटकने को विवश हैं। मोहल्ले के साहू टोला निवासी पूर्व मुखिया सुखदेव साह, देवेंद्र साह, अरविन्द कुमार, जीतेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, संतोष कुमार, पूनम देवी, कृष्णा देवी, रेणु देवी, शांति देवी के अलावे खान टोला के खुर्रम खान, जुनैद खान, मो. जाहिद, शाहीन बेगम आदि ने बताया कि वार्ड में रामदयाल चौक के समीप नल जल का एक ही बोरिंग है।

इस पर तीन सौ से अधिक परिवार का लोड है। मीनार पर महज एक हजार लीटर क्षमता वाला एक टंकी रखा है इससे सभी घरों को पानी का सप्लाई होता है। अत्यधिक लोड के कारण मोहल्ले के करीब 80 परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत नप प्रशासन एवं पीएचईडी विभाग से भी की गई है। लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सड़क जाम कर आंदोलन करेंगे। उधर, वार्ड पार्षद मुकेश कुमार ने बताया कि लोड बढ़ाने के लिये विभाग को आवेदन दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।