Shah Rukh Khan To Ayushmann Khurrana When These Actors Kiss Their Male Co Star शाहरुख खान से लेकर आयुष्मान खुराना तक, जब इन एक्टर्स ने फिल्मों में मेल को-स्टार को किया लिप किस
Hindi Newsफोटोमनोरंजनशाहरुख खान से लेकर आयुष्मान खुराना तक, जब इन एक्टर्स ने फिल्मों में मेल को-स्टार को किया लिप किस

शाहरुख खान से लेकर आयुष्मान खुराना तक, जब इन एक्टर्स ने फिल्मों में मेल को-स्टार को किया लिप किस

एक एक्टर को फिल्मों में कभी-कभी कुछ ऐसे सीन करने पड़ते हैं जिनकी उम्मीद उनके फैंस तक को नहीं होती है। ऐसे ही आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फिल्मों में मेल को-स्टार को किस किया।

Sushmeeta SemwalFri, 16 May 2025 11:15 AM
1/9

बॉलीवुड एक्टर्स

बॉलीवुड फिल्मों में आपने एक्टर्स के बीच कई किसिंग सीन देखे होंगे, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिसमें मेल एक्टर्स ने अपने अपोजिट मेल एक्टर को ही ऑनस्क्रीन किस किया और इनके सीन काफी वायरल भी हुए।

2/9

आयुष्मान-जितेंद्र

आयुष्मान खुराना और जितेंद्र ने फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में कई लिप किस सीन दिए थे।

3/9

रणदीप-साकिब सलीम

रणदीप हुड्डा और साकिब सलीम ने फिल्म बॉम्बे टॉकीज में लिप किस किया था। फिल्म में रणदीप के किरदार की मैरिड लाइफ में काफी दिक्कतें आती हैं जिसके बाद उसकी लाइफ में एक गे किरदार आता है जो साकिब ने निभाया था। इस फिल्म में दोनों के बीच किस सीन आता है।

4/9

रणदीप और सिकंदर खेर

रणदीप हुड्डा ने फिल्म जॉन डे में सिकंदर खेर को भी लिप किस किया था।

5/9

शाहरुख खान-जॉन

शाहरुख खान ने फिल्म माई नेम इज खान में ब्रिटिश एक्टर जॉन बैरोमैन को किस किया था। हालांकि बाद में सीन को हटा दिया गया था।

6/9

राहुल बोस-अर्जुन माथुर

फिल्म आई एम में राहुल बोस ने होमोसेक्शुअल का किरदार निभाया है। फिल्म में राहुल का अर्जुन माथुर के साथ किस सीन था।

7/9

सयान-माहिर

जी करदा सीरीज में टीवी एक्टर माहिर पंधी ने एक्टर सयान बनर्जी के साथ ना सिर्फ किस बल्कि कई इंटीमेट सीन दिए हैं।

8/9

युवराज और कपिल

फिल्म डुनो वाई ना जाने क्यों में युवराज पराशर और कपिल शर्मा के बीच लिप किस सीन काफी विवाद में रहा था।

9/9

सत्यदीप-मृणाल

हिस स्टोरीज में सत्यदीप मिश्रा और मृणल दत्त के बीच भी लिप किस सीन था।