डेंगू-मलेरिया से बचाव के लिए स्कूली बच्चों को किया जागरूक
पाकुड़। प्रतिनिधिडीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को डेंगू बीमारी से संबंधित जानकार
पाकुड़। प्रतिनिधि डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं को डेंगू बीमारी से संबंधित जानकारी दी गई एवं अपने पास पड़ोस के लोगों को जागरूक करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में डेंगू के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। जिसमें डेंगू के लक्षण एवं बचाव के बारे में विशेष बल दिया गया। बच्चों को स्वच्छ परिवेश में रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं मच्छरों से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा गया। कार्यक्रम में स्वस्थ विभाग के डॉ. अमित कुमार, डॉ. गुफरान आलम, अंकित कुमार, राजकिशोर प्रसाद एवं शांतनु मंडल ने भी जानकारी दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यालय प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती का मुख्य सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।