GST Raids Tala Firm 19 Lakhs Worth Goods Seized Amid Tax Evasion Suspicions ताला फर्म पर जीएसटी का छापा, 19 लाख का माल सीज , Aligarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAligarh NewsGST Raids Tala Firm 19 Lakhs Worth Goods Seized Amid Tax Evasion Suspicions

ताला फर्म पर जीएसटी का छापा, 19 लाख का माल सीज

Aligarh News - ताला फर्म पर जीएसटी का छापा, 19 लाख का माल सीज कर चोरी की

Newswrap हिन्दुस्तान, अलीगढ़Fri, 16 May 2025 04:21 AM
share Share
Follow Us on
ताला फर्म पर जीएसटी का छापा, 19 लाख का माल सीज

ताला फर्म पर जीएसटी का छापा, 19 लाख का माल सीज कर चोरी की आशंका में हुई कार्रवाई, टीम ने दस्तावेज अपने कब्जे में लिए अलीगढ़, संवाददाता। जीएसटी की टीम ने गुरुवार को ऊपरकोट शीशे वाली मस्जिद स्थित क्षेत्र के एक ताला निर्माण इकाई पर छापा मारा। यह कार्रवाई कर चोरी की आशंका के आधार पर की गई। जांच के दौरान विभाग ने लगभग 19 लाख रुपये मूल्य का सामान जब्त किया है। टीम ने फैक्ट्री महत्वपूर्ण दस्तावेजों अपने कब्जे में ले लिए है। गुरुवार को दोपहर बाद हुई इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। जिससे माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया।

विभागीय अधिकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन से जांच में सहयोग करने की अपील की। जीएसटी डिप्टी कमिश्नर अखिलेश सिंह ने बताया कि फैक्ट्री की बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड और वास्तविक व्यापार में अंतर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। फिलहाल सभी दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है। अंतिम निष्कर्ष के आधार पर ही कोई भी निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल टीम पुराने लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। फर्म संचालक को अपना पक्ष रखने का पूरा अवसर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।