रामपुर में अचानक बदला मौसम, कहीं-कहीं बूंदाबांदी
Rampur News - शुक्रवार को मौसम अचानक बदल गया, सुबह से बादल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी भी हुई। तापमान में कमी आई है और तेज गरज व चमक देखी जा रही है। मौसम विभाग ने रामपुर में 5-6 मिलीमीटर बारिश और तेज हवा की संभावना...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 16 May 2025 12:59 PM

मौसम शुक्रवार को अचानक बदल गया। सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी कमी देखने को मिली है। आसमान में बादलों के साथ तेज गरज व चमक भी है। ऐसे में लोग झमाझम बारिश होने का अनुमान जता रहे हैं। मौसम विभाग ने भी रामपुर में पांच से छह मिलीमीटर तक बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।