किशनगंज: बाल सिपाही बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए करेंगे प्रेरित
नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी की शिक्षिका कुमारी निधि ने एक नवाचार किया है। उन्होंने स्कूल की उपस्थिति बढ़ाने के लिए बाल सिपाही की एक टीम बनाई है। ये बच्चे उन बच्चों को पहचानते हैं जो स्कूल नहीं आते और...

पोठिया। नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी की शिक्षिका कुमारी निधि ने किया है एक नवाचार। विद्यालय के पोषक क्षेत्र को ध्यान में रख कर स्कूली बच्चों की एक टीम बनाई गई है। इस टीम में पोषक क्षेत्र के अलग अलग टोलों से स्कूली बच्चों को सदस्य बनाया गया है। विद्यालय में जो बच्चे प्रतिदिन नहीं आते हैं यह टीम के बाल सिपाही की उन बच्चों को चिन्हित कर उनसे मिलते हैं, और विद्यालय में बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित भी करतें हैं। इस नवाचार प्रयोग के कारण बच्चें अब प्रतिदिन विद्यालय आ रहें है। स्कूल शुरू होने के पहले और स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाल सिपाही की टीम जब बच्चों के घर पहुंचती है तो उनके अभिभावक भी इन बच्चों से खूब आकर्षित होतें हैं।
निधि के इस नवाचार की सराहना पोषक क्षेत्र के लोग कर रहें हैं। इस नवाचार से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है। गौरतलब है की प्रत्येक माह इन बाल सिपाही की चयन कक्षावार के तहत की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।