महिला संवाद में 1.72 लाख से अधिक महिला व छात्राएं शामिल
सहरसा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम ने महिलाओं को अपनी आकांक्षाएं और समस्याएं साझा करने का मंच प्रदान किया है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। 672 ग्राम...

सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम ने महिलाओं के लिए अपनी आकांक्षाओं और समस्याओं को साझा करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ और उनके प्रभाव को महिलाओं तक पहुंचाना है । इसके अंतर्गत, महिला सशक्तिकरण पर आधारित फिल्में प्रदर्शित की जाती हैं और योजनाओं की जानकारी लीफलेट्स के माध्यम से सरल भाषा में दी जाती है ।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विशेष संदेश पत्र भी वितरित किया जाता है, जिसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया है ।
इन संवादों के माध्यम से महिलाएं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए अपनी भूमिका निभाने को प्रेरित होती हैं । जिले के सभी प्रखंडों में कुल 1468 जीविका महिला ग्राम संगठनों द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाने का लक्ष्य है ।अब तक 672 ग्राम संगठनों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जा चुका है। जिसमें 1. 72 लाख से अधिक महिलाओं और छात्राओं ने भाग लिया है । महिलाओं और छात्राओं की यह भागीदारी कार्यक्रम को अभूतपूर्व सफलता की ओर ले जा रही है ।कार्यक्रम में लाभान्वित महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे राज्य सरकार की योजनाओं ने उनके जीवन में खुशहाली और आत्मनिर्भरता लाई है । इनमें मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, कन्या उत्थान योजना, जीविका योजना, मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना, और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना प्रमुख हैं । इन योजनाओं के माध्यम से महिलाओं ने न केवल अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है, बल्कि सामाजिक स्तर पर भी अपनी पहचान बनाई है ।कार्यक्रम के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि महिलाएं अब समाज में अपनी आवाज बुलंद करने लगी हैं । वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही हैं और समाज व परिवार में एक नई भूमिका निभा रही हैं । कार्यक्रम में छात्राओं ने भी अपनी शैक्षिक उपलब्धियों और योजनाओं के लाभों के बारे में बताया, जिससे अन्य छात्राएं भी प्रेरित हो रही हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।