leaking information about Operation Sindoor to Pakistan and ISI Haryana Police arrests him पाकिस्तान को लीक कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, उठा ले गई हरियाणा पुलिस, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़leaking information about Operation Sindoor to Pakistan and ISI Haryana Police arrests him

पाकिस्तान को लीक कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, उठा ले गई हरियाणा पुलिस

देवेंद्र सिंह पंजाब के एक कॉलेज में एमए (राजनीति विज्ञान) का छात्र था। नवंबर 2024 में ननकाना साहिब गुरुद्वारे की यात्रा के दौरान उसकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंटों से मुलाकात हुई थी।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान को लीक कर रहा था ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी, उठा ले गई हरियाणा पुलिस

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच हरियाणा के कैथल जिले के मास्टगढ़ चीका गांव के एक युवक को पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी ISI को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक की पहचान देवेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जिसकी उम्र फिलहाल महज 25 साल है। वह वर्तमान में पीजी डिप्लोमा का छात्र है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से संपर्क में था और भारत-पाक तनाव के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारियां उन्हें मुहैया कराता था।

कैथल के डीएसपी वीरभान ने कहा, “हमें खुफिया जानकारी मिली थी कि गांव मास्टगढ़ चीका निवासी देवेंद्र सिंह पाकिस्तान से संपर्क में है। उसी आधार पर विशेष जासूसी टीम ने उसे गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर संबंधी जानकारियां पाकिस्तान को भेजीं।”

देवेंद्र के पास से बरामद डिजिटल डिवाइस की जांच साइबर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है। अधिकारियों के अनुसार, “हम मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य उपकरणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे, कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।”

देवेंद्र सिंह पंजाब के एक कॉलेज में एमए (राजनीति विज्ञान) का छात्र था। नवंबर 2024 में ननकाना साहिब गुरुद्वारे की यात्रा के दौरान उसकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंटों से मुलाकात हुई थी। तभी से वह उनके संपर्क में था। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब हरियाणा और पंजाब से पाकिस्तान को जानकारी देने के मामलों में तेजी देखी जा रही है।

इससे पहले हरियाणा के पानीपत में 24 वर्षीय नौमान इलाही को संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पंजाब पुलिस ने भी अमृतसर में सेना से संबंधित ठिकानों की जानकारी पाकिस्तान भेजने के आरोप में पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।