Chaiwasa District Council Meeting Discusses Education and Health Initiatives जिला परिषद की स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं शिशु स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa District Council Meeting Discusses Education and Health Initiatives

जिला परिषद की स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं शिशु स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

चाईबासा में जिला परिषद की बैठक हुई, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं शिशु स्वास्थ्य पर चर्चा की गई। सदस्यों ने स्कूल में ड्रॉप आउट बच्चों का नामांकन कराने की अपील की। आवासीय विद्यालयों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 17 May 2025 03:51 PM
share Share
Follow Us on
जिला परिषद की स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं शिशु स्वास्थ्य समिति की हुई बैठक

चाईबासा। जिला परिषद की स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं शिशु स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को हुई। बैठक के दौरान सदस्यों ने जिले में संचालित हॉस्टल और उसकी व्यवस्था से अवगत कराया। सभी सदस्यों से शत प्रतिशत ड्रॉप आउट बच्चों का स्कूल में नामांकन करने में अपने स्तर से कार्य करने की अपील की गई।जिला परिषद के उपाध्यक्ष रंजीत यादव ने बताया कि जिले में संचालित सभी आवासीय विद्यालयों जैसे कस्तूरबा विद्यालय, एकलव्य विद्यालय आदि में जिला स्तरीय टेंडर के माध्यम से सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।v इसके साथ ही 2017 से रूके हुए चतुर्थ वर्गीय स्थापना को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालयों में टेंडर के माध्यम से सामान की खरीदारी नहीं होने से मनमाने तरीके से यहां वहां से खरीदारी हो रही है, जो की सही नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।