Assault in Medina Colony Dispute Leads to Injury मामूली विवाद में युवक पर हमला , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsAssault in Medina Colony Dispute Leads to Injury

मामूली विवाद में युवक पर हमला

Muzaffar-nagar News - मदीना कॉलोनी में एक मामूली विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति सिर में चोट लगने से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 17 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में युवक पर हमला

मामूली बात को लेकर हुए विवाद में मदीना कालोनी में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक व्यक्ति सिर में चोट लगने से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना सिविल लाइन प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मदीना कालोनी निवासी असद त्यागी का शनिवार को किसी बात को लेकर कालोनी के ही दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया। विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। हमले में वह घायल हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर शोएब, जैद समेत एक अन्य युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।