Healthcare Services Restored at Sitamarhi District Hospital After Staff Protests सदर अस्पताल में दो दिन बाद फिर से स्वास्थ्य सेवाएं शुरू, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsHealthcare Services Restored at Sitamarhi District Hospital After Staff Protests

सदर अस्पताल में दो दिन बाद फिर से स्वास्थ्य सेवाएं शुरू

सीतामढ़ी जिला अस्पताल में दो दिनों से ठप पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं अब बहाल हो चुकी हैं। नई टीम के तहत डॉ. मुकेश कुमार ने उपाधीक्षक के रूप में कार्यभार संभाला है। स्वास्थ्यकर्मियों के विरोध प्रदर्शन के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 18 May 2025 02:10 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में दो दिन बाद फिर से स्वास्थ्य सेवाएं शुरू

सीतामढ़ी। जिला अस्पताल सदर अस्पताल में बीते दो दिनों से ठप पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं अब बहाल हो चुकी हैं। शनिवार से अस्पताल का विधिवत संचालन शुरु कर दिया गया है। अस्पताल की जिम्मेदारी अब नई टीम को सौंपी गई है, जिसमें उपाधीक्षक के रुप में डॉ. मुकेश कुमार ने कमान संभाली है। उनके साथ अस्पताल प्रबंधक अविनाश कुमार, अकाउंटेंट मदन मोहन, प्रधान सहायक राजेश झा और सहायक पुष्कर कुमार ने भी कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि जीएनएम आशीष शर्मा की हुई मौत के बाद से अस्पताल में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ था। स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार कर दिया था और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान दो दिनों तक स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ठप रहीं, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई थीं और हर ओर अव्यवस्था का आलम था। विभाग के कार्रवाई पर शांत हुआ प्रदर्शनकारियों का गुस्सा: स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल प्रशासन की पूरी टीम को बदल दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारी व स्वास्थ्यकर्मियों का आक्रोश शांत हुआ और शनिवार को नए अधिकारियों ने योगदान देकर कामकाज शुरु कर दिया। नए उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही अस्पताल की व्यवस्था को पटरी पर लाने की दिशा में काम शुरु कर दिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को ही अस्पताल की ओपीडी में 470 मरीजों का इलाज किया गया, जिससे अस्पातल आने वाले मरीजों का भरोसा फिर से अस्पताल पर लौटाने का प्रयास किया जा रहा है। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का किया जा रहा प्रयास: डॉ. मुकेश ने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने टीम के साथ मिलकर अस्पताल की साफ-सफाई, दवा वितरण, पंजीकरण प्रक्रिया और चिकित्सकीय सेवाओं को सुदृढ़ करने का भरोसा दिलाया। नए उपाधीक्षक ने कहा अस्पताल में नई टीम के योगदान से न सिर्फ कार्य व्यवस्था बहाल हुई है, बल्कि मरीजों को भी राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। लंबे समय से इलाज के लिए भटक रहे मरीजों को का इलाज कराने का प्रयास किया गया है। लोगों ने कहा अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग घटित घटना को लेकर गंभीर है। जहां त्वरित कार्रवाई कर हर बिंदु पर जांच की जा रही है। वहीं सदर अस्पताल की नई टीम के लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। डीएस ने कहा किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।