विराट कोहली का टी20 रिकॉर्ड खतरे में, केएल राहुल इतिहास रचने की दहलीज पर; क्या आज होगा कमाल?
केएल राहुल के निशाने पर आज विराट कोहली का टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड होगा। राहुल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए मात्र 33 रनों की दरकार है। वह ऐसा कर बाबर आजम को भी पछाड़ सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस, IPL 2025 का 60वां मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास विराट कोहली के टी20 रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका होगा। यह रिकॉर्ड है सबसे तेज टी20 में 8000 रन बनाने वाले भारतीयों का। राहुल कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र 33 रन दूर है। हालांकि अगर आज वह इस आंकड़े को हासिल करने में कामयाब रहते हैं तो भी वह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को इस लिस्ट में नहीं पछाड़ पाएंगे। आईए एक नजर डालते हैं, टी20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों पर-
T20 में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन का आंकड़ा 243 पारियों में छुआ था, यह कारनामा उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2019 में किया था। पिछले 6 साल इस रिकॉर्ड पर राज करने के बाद अब कोहली का यह रिकॉर्ड टूट सकता है। दरअसल, केएल राहुल अब उनसे ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं।
केएल राहुल के नाम टी20 क्रिकेट में 7967 रन दर्ज हैं, यह रन उन्होंने 223 पारियों में 42.15 की औसत और 136.14 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। राहुल 8 हजारी बनने से मात्र 33 रन दूर हैं। आज वह इस आंकड़े को हासिल कर सबसे तेज 8000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं। राहुल इस उपलब्धि को विराट कोहली से 19 पारी पहले हासिल करेंगे।
क्रिस गेल- 213 (पारियां)
बाबर आजम- 218
विराट कोहली- 243
मोहम्मद रिजवान- 244
एरॉन फिंच- 254
केएल राहुल आज करेंगे पारी का आगाज?
रिपोर्ट्स हैं कि आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में केएल राहुल को ओपनर की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इस सीजन राहुल ने दिल्ली के लिए कई पोजिशन पर बल्लेबाजी की है। वह एक बार पारी का आगाज कर चुके हैं, वहीं नंबर-3 पर दो बार और नंबर-4 पर सात बार बैटिंग कर चुके हैं।