तुर्की उत्पादों की बिक्री नहीं करेगा व्यापार मंडल
Mau News - मऊ,संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय अलाउद्दीनपुर

मऊ,संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय अलाउद्दीनपुर में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना किया। वहीं पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की से किसी भी तरह का व्यापार नहीं करने और वहां के सामानों की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा की जब तुर्की पर प्राकृतिक आपदा आई थी तो भारत ने उसकी हर तरह से सहयोग किया था। परंतु आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तुर्की ने भारत को धोखा देते हुए आतंकवादियों को पोषित करने वाले देश पाकिस्तान का साथ दिया।
ऐसे देश को सबक सिखाने के लिए उससे व्यापार आदि पूरी तरह से बंद करने वहां से कोई भी व्यापार आदि नहीं करने का भारत के व्यापारियों ने निर्णय लिया है। इसमें मऊ जनपद के सभी व्यापारी इस निर्णय का समर्थन करते हुए तुर्की के बने हुए सामानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। बैठक में आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, प्रदेश संगठन मंत्री राम नारायण साहू, जिला उपाध्यक्ष गिरिजा शंकर मौर्य, शिवकुमार जायसवाल, आनंद बरनवाल अंशु, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अभय तिवारी, अमृतलाल जायसवाल, कन्हैया लाल सर्राफ, समीम सर्राफ, सफीक अहमद डायमंड, अनिल कुमार विश्वकर्मा, मुस्ताक अहमद, श्रवण कुमार सर्राफ सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।