Review Meeting on Municipal Work Strict Action Against Negligence in Mau कार्यों में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई: एडीएम, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsReview Meeting on Municipal Work Strict Action Against Negligence in Mau

कार्यों में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई: एडीएम

Mau News - मऊ में अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी और फागिंग, नाला सफाई, कर वसूली, कूड़ा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 18 May 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
कार्यों में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई: एडीएम

मऊ, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतों में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान एडीएम ने कहा कि कार्य में लापारवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी। समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि नगर निकायों में फागिंग, एंटी लार्वा आदि का नियमित रूप से छिड़काव कराते रहें। वर्षा ऋतु से पूर्व नाला एवं नाली की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। निकायों द्वारा कर एवं करेत्तर देयो की वसूली शत प्रतिशत पूर्ण कराने को कहा। इस दौरान वंदन योजना, पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना एवं आकांक्षी योजना सहित अन्य योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की।

कूड़ा निस्तारण के लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि किसी भी दशा में कूड़ा और साफ-सफाई के कार्यों मे लापरवाही। निराश्रित गोवंश के लिए गौशाला में भूसा चारा आदि के प्रबंध के लिए समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया। सभी निकायों में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।