RCB PBKS and GT 3 teams can get playoff tickets today Aakash Chopra explained how IPL 2025 का सबसे खास दिन, आज 3 टीमों को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट! आकाश चोपड़ा ने समझाया कैसे, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB PBKS and GT 3 teams can get playoff tickets today Aakash Chopra explained how

IPL 2025 का सबसे खास दिन, आज 3 टीमों को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट! आकाश चोपड़ा ने समझाया कैसे

IPL में आज दो मुकाबले राजस्थान रॉयल्स वर्सेस पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस गुजरात टाइटंस खेले जाने हैं। इन दो मुकाबलों के बाद तीन-तीन टीमों को प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है। आईए जानते हैं कैसे-

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 18 May 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 का सबसे खास दिन, आज 3 टीमों को मिल सकता है प्लेऑफ का टिकट! आकाश चोपड़ा ने समझाया कैसे

IPL 2025 में अभी तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, मगर अभी तक किसी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिला है। हालांकि इस दौरान चार टीमें जरूर बाहर हो गई है। मगर आज यानी रविवार, 18 मई को एक, दो नहीं बल्कि तीन-तीन टीमों को प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है। इस समीकरण का टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूद एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने बखूबी समझाया है। आज IPL बहाल होने के बाद पहला डबल हेडर -RR vs PBKS और DC vs GT- खेला जाना है। इन दो मुकाबलों के बाद प्लेऑफ की टीमों की तस्वीर साफ हो सकती है। आईए जानते हैं कैसे-

ये भी पढ़ें:विराट कोहली को मिलना चाहिए भारत रत्न…पूर्व क्रिकेटर ने सरकार से लगाई गुहार

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल का क्या है हाल

RCB vs KKR मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंकों के साथ टेबल टॉपर बन गई है। वहीं गुजरात टाइटंस 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे, पंजाब किंग्स 15 के साथ तीसरे, मुंबई इंडियंस 14 के साथ चौथे और दिल्ली कैपिटल्स 13 के साथ तीसरे पायदान पर है। प्लेऑफ की रेस में जिंदा छठी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स है जो अभी तक 10 पॉइंट्स तक ही पहुंच सकी है और वह पॉइंट्स टेबल में 7वें पायदान पर है।

अगर RR PBKS को और गुजरात टाइटंस दिल्ली कैपिटल्स को हरा देता है तो…

आकाश चोपड़ा ने बताया अगर आज राजस्थान रॉयल्स की टीम पंजाब किंग्स को IPL 2025 के 59वें मैच में हरा देती है तो आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट मिल जाएगा। वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स को चित कर देती है तो शुभमन गिल की टीम भी अगले राउंड में पहुंच जाएगी। इस स्थिति में आरसीबी 17 और जीटी 18 पॉइंट्स के साथ क्वालीफाई कर जाएगी।

ये भी पढ़ें:कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के बावजूद ENG में खेलेंगे? मिल सकता है बड़ा ऑफर

अगर पंजाब किंग्स राजस्थान रॉयल्स को और GT DC हरा देता है तो…

पूर्व क्रिकेटर ने बताया अगर पहले मैच में पंजाब की टीम राजस्थान को तो दूसरे मैच में गुजरात की टीम दिल्ली को हरा देती है तो आरसीबी, जीटी और पीबीकेएस तीनों टीमें प्लेऑफ का टिकट कटा लेगी। इस स्थिति में आरसीबी और पंजाब 17-17 व गुजरात टाइटंस 18 पॉइंट्स के साथ क्वालीफाई करेगी।

अगर पंजाब और दिल्ली दोनों जीतते हैं तो…

अगर पंजाब किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को और दिल्ली कैपिटल्स की टीम गुजरात टाइटंस को आज हराने में कामयाब रहती है तो एक भी टीम को प्लेऑफ का टिकट नहीं मिलेगा। इस स्थिति में पंजाब के खाते में 17 और दिल्ली के खाते में 15 अंक हो जाएंगे। ऐसे में फैंस और टीमों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |