युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पर लगाया मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर गला दबा मारने का प्रयास करने का
काशीपुर में एक युवती ने दुष्कर्म के आरोपी पर केस वापस लेने के लिए जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके तीन दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती ने...

काशीपुर, संवाददाता। युवती ने उसके साथ दुष्कर्म के आरोपी पर केस वापस लेने के लिए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी।बताया कि नैनीताल सीजेएम कोर्ट में उसका एक 376 का मुकदमा विचाराधीन है। जिसका आरोपी अरुण कुमार है। बीती 2 मार्च को अरुण कुमार और उसके तीन दोस्त उसके घर में घुस आए और केस वापस लेने का दबाव बनाने लगे। जब उसने इसके लिए मना किया, तो उन लोगों ने जान से मारने की नीयत से उसका गला दबाकर मारपीट शुरू कर दी और उसके दो मोबाइल उससे छीन लिए।
मोबाइल में अरुण कुमार के खिलाफ सबूत थे। वही उसके तीन दोस्तों ने उसका मुंह बंद कर दिया। जिससे कि वह बाहर किसी से चिल्लाकर मदद ना मांग सके। इसके बाद उसने बामुश्किल फ्लैट के बालकनी पर पहुंचकर हल्ला मचाया। तब कुछ लोग आ गए। इसके चलते वह चारों वहां से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अरुण कुमार समेत तीन अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।