घर से गहने और नकदी चोरी
नोएडा के सर्फाबाद गांव में एक टैंपो चालक के किराये के मकान से चोर नकदी और गहने चुरा ले गए। घटना उस समय हुई जब चालक अपने वाहन के साथ बाहर गया था। जब वह लौटे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। पुलिस ने...

नोएडा। सर्फाबाद गांव स्थित टैंपो चालक के किराये के मकान से चोर नकदी और गहने चोरी कर फरार हो गए। जिस समय वारदात हुई चालक अपना वाहन लेकर बाहर गया हुआ था। सेक्टर-113 पुलिस को दी शिकायत में अवधेश कुमार ने बताया कि बीते माह 22 तारीख को सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब वह अपना टैंपो लेकर क्षेत्र में चले गए। अवधेश के साथी विकास पाल और राहुल पाल भी अपना टैंपो लेकर बाहर गए हुए थे। इसी दौरान चोर आया और शिकायतकर्ता के कमरे से गहने और नकदी चोरी कर फरार हो गया। अवधेश जब घर लौटे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।