Villagers Block NH-43 Demanding Road Crossing for Safety in Sisai एनएएच-43 पर नागफेनी पुल के पास ग्रामीणों ने किया जाम,दो घंटा परिचालन बाधित, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsVillagers Block NH-43 Demanding Road Crossing for Safety in Sisai

एनएएच-43 पर नागफेनी पुल के पास ग्रामीणों ने किया जाम,दो घंटा परिचालन बाधित

सिसई प्रखंड के नागफेनी, सुपाली और मुरगू गांव के ग्रामीणों ने रविवार को नेशनल हाईवे-43 को दो घंटे तक जाम किया। ग्रामीण सड़क पर दुर्घटनाओं से परेशान थे और मुरगू मोड़ पर क्रॉसिंग निर्माण की मांग कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 18 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
एनएएच-43 पर नागफेनी पुल के पास ग्रामीणों ने किया जाम,दो घंटा परिचालन बाधित

सिसई, प्रतिनिधि। जिले के सिसई प्रखंड के नागफेनी, सुपाली और मुरगू गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रविवार सुबह नागफेनी पुल के समीप दोनों ओर बांस की बैरिकेडिंग लगाकर दो घंटे तक नेशनल हाईवे-43 को जाम रखा। ग्रामीण सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित थे और वे मुरगू मोड़ के पास सड़क पार करने के लिए क्रॉसिंग निर्माण की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि इस क्षेत्र में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को हाईवे पार करने में खासा खतरा बना रहता है। उधर सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिसई थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत कर जाम हटाने का अनुरोध किया।

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि आज जिला स्थापना दिवस है। इसके बाद सभी ग्रामीण उपायुक्त को आवेदन दें, ताकि आवश्यक कार्रवाई के तहत रोड क्रॉसिंग की स्वीकृति मिल सके।पुलिस के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।