Grand Maharudra Yajna and Cultural Fair in Chitra from June 5-13 चितरा में होगा भक्ति, संस्कृति और लोक कला का महामिलन, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsGrand Maharudra Yajna and Cultural Fair in Chitra from June 5-13

चितरा में होगा भक्ति, संस्कृति और लोक कला का महामिलन

धार्मिक आस्था से जुड़ा श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ 5 से 13 जून तक चितरा कोलियरी में आयोजित होगा। इस नौ दिवसीय आयोजन में प्रसिद्ध कथा वाचकों और भजन गायकों की उपस्थिति होगी। इसके साथ ही एक विशाल मेले...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरMon, 19 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
चितरा में होगा भक्ति, संस्कृति और लोक कला का महामिलन

चितरा,प्रतिनिधि। धार्मिक आस्था से जुड़ी श्री श्री 1008 महारुद्र यज्ञ इस वर्ष चितरा कोलियरी स्थित दुखिया बाबा महादेव की पावन भूमि पर 5 जून से 13 जून तक भव्यता के साथ आयोजित होने जा रही है। नौ दिवसीय इस दिव्य अनुष्ठान की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है, जहां श्रद्धा और संस्कृति का संगम एक अलौकिक वातावरण रचेगा। इस धार्मिक आयोजन में देशभर से सुप्रसिद्ध कथा वाचकों, भजन गायकों, लोक कलाकारों व सांस्कृतिक दलों का आगमन होगा। विशेष रूप से काशी की प्रख्यात कथा वाचिका अराधना देवी 6 जून से 9 जून तक संगीतमय श्रीराम कथा की अमृतवर्षा करेंगी। वहीं पंडित शशिकांत 10 जून से 12 जून तक श्रीशिव महापुराण कथा की संगीतमय प्रस्तुति देंगे।

प्रत्येक दिन संध्या से देर रात्रि तक हिंदी भजनों, बंगाली कीर्तन और बाउल संगीत की स्वर लहरियां वातावरण को भक्तिमय बनाएंगी। लोक संस्कृति के इन रंगों में श्रद्धालुगण आत्मविभोर हो उठेंगे। विशाल व भव्य मेले का होगा आयोजन: महारुद्र यज्ञ के साथ-साथ एक विराट व रंगारंग मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें तारामाची, रशियन झूला, मौत का कुआं, पारंपरिक दुकानों व मनोरंजन के विविध साधनों की झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा मेला परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा में मनमोहक झलकियां भी देखने को मिलेगी। इस आयोजन की विस्तृत जानकारी यज्ञ समिति के अध्यक्ष विवेका नारायण देव ने दी। उन्होंने बताया कि यह महायज्ञ न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि समाज में संस्कार, सद्भावना व संस्कृति के पुनर्जागरण का संदेश भी देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।