जगह एक और दावेदार तीन, तगड़ी हो गई आईपीएल प्लेऑफ की लड़ाई; MI, DC और LSG में कौन मारेगा बाजी
IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की लड़ाई काफी तगड़ी हो चुकी है। एक जगह के लिए तीन दावेदारों में कड़ी टक्कर है। अब सिर्फ जीत-हार की नहीं, बल्कि दुआओं में असर की भी जरूरत होगी।

IPL 2025 Playoff: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद प्लेऑफ की लड़ाई बेहद तगड़ी हो गई है। गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी हैं। अब आलम यह है कि एक जगह के लिए तीन टीमें दावेदार हैं। यह टीमें हैं मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स। अब इन तीनों टीमों के पास एक ही रास्ता है कि वह अपने बचे हुए सभी मैच धमाकेदार तरीके से जीतें। मैच हारने की सूरत में प्लेऑफ क्वालीफिकेशन अगर-मगर के गणित में फंस जाएगा। जाहिर सी बात है कि कोई भी टीम ऐसा नहीं चाहेगी। अब आइए देखते हैं कि एमआई, डीसी और एलएसजी में से किसका क्या सीन है...
मुंबई इंडियंस, बचे हुए मैच-दिल्ली और पंजाब के खिलाफ
प्वॉइंट्स टेबल में फिलहाल मुंबई इंडियंस 12 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। तीनों टीमों में टॉप फोर में रहने के लिए एमआई सबसे तगड़ी दावेदार है। इसके लिए मुंबई को अपने दोनों बचे हुए मैच जीतने होंगे। अगर मुंबई दिल्ली के खिलाफ अपना मैच जीत जाती है और लखनऊ बचे हुए तीन मैचों में एक हार जाती है तब भी मुंबई की टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। अगर मुंबई की टीम दिल्ली से हार जाती है और पंजाब को हरा देती है तो दिल्ली प्वॉइंट्स टेबल में उनसे आगे निकल जाएगी। हालांकि दिल्ली को भी अपने अंतिम लीग मैच में पंजाब को हराना होगा। वहीं, दोनों मैच हारने पर मुंबई की टीम बाहर हो जाएगी।
वैसे मुंबई इंडियंस के पास टॉप-2 में फिनिश करने का भी शानदार मौका है। अगर मुंबई की टीम अपने दोनों मैच जीत जाती है तो शानदार नेट रन रेट की बदौलत ऐसा कर सकती है। हालांकि ऐसा तभी होगा कि आरसीबी और पंजाब अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए और 17 अंकों पर ही रुक जाए। वैसे अगर गुजरात टाइटंस की टीम अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाती है तब भी मुंबई प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-2 फिनिश हासिल कर सकती है। ऐसी हालत में गुजरात का नेट रन नेट 0.795, मुंबई इंडियंस के नेट रन रेट 1.156 से कम रहेगा।
दिल्ली कैपिटल्स, बचे हुए मैच-मुंबई और पंजाब के खिलाफ
दिल्ली कैपिटल्स की हालत सबसे ज्यादा खस्ता है। पिछले आठ में से पांच मैच हारकर उसने अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मार ली है। अब अपने बचे दो मैचों में उसे जान झोंक देनी होगी। अगर वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ अगला मैच हारते हैं तो आईपीएल 2025 में उनका सफर खत्म हो जाएगा। दिल्ली के लिए सबसे बेहतर सीन यही होगा कि वह अपने बचे दोनों मैच जोरदार तरीके से जीते और 17 अंकों तक पहुंचे। साथ ही उसे दुआ करनी होगी कि लखनऊ की टीम अपने तीनों मैच जीत जाए। इस सूरत में लखनऊ और मुंबई दोनों ही टीमें 16 अंकों के साथ उससे पीछे रह जाएंगी। अगर दिल्ली मुंबई से जीती और पंजाब से हारी तब भी वह 15 अंकों तक पहुंच पाएगी और मुंबई की टीम 16 अंक के साथ उसके आगे निकल जाएगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स, बचे हुए मैच-एसआरएस, जीटी और आरसीबी के खिलाफ
लखनऊ की टीम में अपने पिछले चार में से पांच मैच हारकर आ रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स के तीन मैच बाकी हैं। अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो फिर बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। लेकिन बात सिर्फ इतने से नहीं बनेगी। लखनऊ को दुआ करनी होगी कि बाकी मैचों के नतीजे उसके हिसाब से रहें। लखनऊ अपने बचे मैचों को जीतकर 16 अंकों तक पहुंच सकती है। साथ ही वह चाहेगी कि मुंबई और दिल्ली अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाएं। अगर दिल्ली और मुंबई एक-एक मैच हारती है और लखनऊ अपने तीनों मैच जीत लेती है तब भी उसकी बात नहीं बनेगी। वजह, एक मैच जीतते ही मुंबई 16 अंकों के साथ क्वॉलीफाई कर जाएगी, क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी अच्छा है। वहीं, दिल्ली की टीम एक जीत से 15 अंकों तक ही पहुंचेगी। ऐसे में लखनऊ को जीत के साथ अपने नेट रन रेट पर भी मेहनत करनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।