LSG vs SRH Pitch Report: इकाना स्टेडियम में बरसेंगे रन या गेंदबाज ढाएंगे कहर, कैसा रहेगा पिच का मिजाज
LSG vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है। कैसा रहेगा पिच का मिजाज
LSG vs SRH Pitch Report: आईपीएल 2025 में आज का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाने वाला है। आईपीएल से बाहर हो चुकी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए तो यह मुकाबला अहम नहीं होगा। लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। अगर ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहना तो उसे किसी भी सूरत में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 11 मैचों में 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। आइए जानते हैं कि इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट।
ऐसा रहा है पिच का मिजाज
इकाना स्टेडियम की पिच आमतौर पर लो स्कोरिंग पिच मानी जाती है। इसका मिजाज धीमा रहता है और बाउंस भी अधिक नहीं होता। आमतौर पर यहां पर 180 से 190 के बीच का स्कोर पर्पाप्त माना जाता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के होम ग्राउंड पर टॉस जीतने वाली टीमें अक्सर पहले गेंदबाजी का फैसला लेती हैं। इसकी वजह यह है कि रात के समय यहां पर ओस बड़ी भूमिका निभाती रही है।
मौसम का क्या रहेगा हाल
उत्तर प्रदेश में इन दिनों गर्मी का जोर है और लखनऊ भी इससे अछूता नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मैच आगे बढ़ने के साथ रात में यह 33 डिग्री तक रह सकता है। मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 31 से 46 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया है। फिलहाल बारिश की कोई चेतावनी नहीं है और आसमान साफ रहने की बात कही गई है।
क्या कहते हैं आंकड़े
अगर इकाना स्टेडियम के आंकड़ों की बात करें तो यहां पर कुल 19 आईपीएल मैच खेले गए हैं। इनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने आठ बार जीत हासिल की है। वहीं, दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए 10 टीमों ने जीत दर्ज की है। एक बार मैच का नतीजा नहीं निकला है। पहली पारी के एवरेज स्कोर की बात करें तो यह 168 है। वहीं, टीम का हाइएस्ट टोटल 235 है। लोएस्ट स्कोर 108 रन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।