signature column missing on omr rlp called contractual recruitment exam a cheating model OMR पर हस्ताक्षर कॉलम गायब,RLP ने संविदा भर्ती परीक्षा को बताया चीटिंग मॉडल!, Jaipur Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरsignature column missing on omr rlp called contractual recruitment exam a cheating model

OMR पर हस्ताक्षर कॉलम गायब,RLP ने संविदा भर्ती परीक्षा को बताया चीटिंग मॉडल!

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को आयोजित की गई संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा एक बड़ी चूक के कारण विवादों में घिर गई है। परीक्षा में वितरित ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी और वीक्षक के हस्ताक्षर के लिए कॉलम ही नहीं था

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 19 May 2025 08:58 AM
share Share
Follow Us on
OMR पर हस्ताक्षर कॉलम गायब,RLP ने संविदा भर्ती परीक्षा को बताया चीटिंग मॉडल!

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रविवार को आयोजित की गई संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक भर्ती परीक्षा एक बड़ी चूक के कारण विवादों में घिर गई है। परीक्षा में वितरित ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी और वीक्षक के हस्ताक्षर के लिए कॉलम ही नहीं था, जिसे लेकर न केवल अभ्यर्थी चिंतित हैं, बल्कि अब यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ चुका है।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस खामी को गंभीर मानते हुए भर्ती परीक्षा को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चूक किसी साधारण गलती का परिणाम नहीं बल्कि एक सुनियोजित "चीटिंग मॉडल" हो सकता है, जिससे ओएमआर शीट में फर्जीवाड़ा किया जा सकता है।

बेनीवाल का बड़ा बयान

शहीद स्मारक पर मीडिया से बातचीत में बेनीवाल ने कहा कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए ओएमआर शीट पर परीक्षार्थी और वीक्षक के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं, ताकि बाद में कोई भी शीट बदलने जैसी गड़बड़ी न हो सके। लेकिन इस परीक्षा में हस्ताक्षर का कॉलम ही गायब था। उन्होंने कहा कि अगर कार्बन कॉपी के आधार पर सत्यापन नहीं हो सकता तो किसी भी अभ्यर्थी की शीट बदली जा सकती है।

चयन बोर्ड का जवाब

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा कि यह मात्र प्रिंटिंग की खामी थी, न कि कोई षड्यंत्र। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी और वीक्षक के हस्ताक्षर उपस्थिति पत्रक पर दर्ज किए गए हैं, जिसमें ओएमआर शीट नंबर और रोल नंबर भी अंकित होता है। इसलिए किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रिंटिंग फर्म की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी रिकॉर्डिंग कराई गई है, ताकि कोई भी अनियमितता साबित की जा सके।

5 शहरों में परीक्षा, 62.77% रही उपस्थिति

राज्यभर में यह परीक्षा जयपुर, अजमेर, भरतपुर, कोटा और उदयपुर में आयोजित की गई थी। परीक्षा में कुल 19543 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 12267 उपस्थित रहे, यानी 62.77% उपस्थिति दर्ज की गई।

सबसे ज्यादा उपस्थिति कोटा (66.23%) में रही, जबकि सबसे कम अजमेर (44.92%) में। जयपुर में कुल 9070 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 5938 परीक्षा में शामिल हुए।

2200 पदों के लिए हो रही है भर्ती

9परीक्षा कुल 2200 संविदा पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी। अब सवाल उठता है कि क्या इस तकनीकी खामी के बावजूद परीक्षा की प्रक्रिया वैध मानी जाएगी या अभ्यर्थियों की मांग और राजनीतिक दबाव के चलते पुनः परीक्षा करानी पड़ेगी?

जहां एक ओर चयन बोर्ड इसे मामूली तकनीकी त्रुटि मान रहा है, वहीं सांसद बेनीवाल जैसे जनप्रतिनिधि इसे गंभीर सुरक्षा चूक मानते हुए पूरे चयन तंत्र पर सवाल खड़े कर रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार और बोर्ड इस विवाद को कैसे सुलझाते हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।