china help pakistan during war with india spied and give Satellite Support says report जंग के बीच चीन ने पाकिस्तान के लिए की थी भारत की जासूसी, नई रिपोर्ट में दो बड़े खुलासे, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newschina help pakistan during war with india spied and give Satellite Support says report

जंग के बीच चीन ने पाकिस्तान के लिए की थी भारत की जासूसी, नई रिपोर्ट में दो बड़े खुलासे

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को लेकर रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक संस्था की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पता लगा है कि चीन ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी की थी और बड़ी मदद मुहैया कराई थी।

Gaurav Kala नई दिल्ली, ब्लूमबर्गMon, 19 May 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on
जंग के बीच चीन ने पाकिस्तान के लिए की थी भारत की जासूसी, नई रिपोर्ट में दो बड़े खुलासे

ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चारों खाने ऐसे चित्त किया कि वह अभी भी बौखलाया हुआ है। इस बीच एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि जंग के दौरान चीन ने पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी की थी। सैटेलाइट डेटा भी साझा किया था। रक्षा मंत्रालय से संबद्ध थिंक टैंक ‘Centre for Joint Warfare Studies’ की इस रिपोर्ट में दो बड़े खुलासे हुए हैं। यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देशों के बीच संघर्ष की आग शांत है और अब इसमें तीसरे पक्ष यानी चीन की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रिपोर्ट के खुलासे से यह पता लगता है कि चीन ने पाकिस्तान को जिताने के लिए पूरा जोर लगा दिया, लेकिन भारतीय सेना के पराक्रम के आगे दोनों की सांठ-गांठ टिक नहीं पाई। सेना ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया, बल्कि सटीक हमलों में कई बड़े आतंकवादी भी मार गिराए।

चीन ने पाकिस्तान को कैसे मदद दी

रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पाकिस्तान को भारत की सैन्य तैनाती की निगरानी के लिए उसकी एयर डिफेंस और रडार सिस्टम को नए सिरे से व्यवस्थित करने में मदद की। इसके अलावा, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पलगाम में हुए हमले और उसके बाद शुरू हुए संघर्ष के 15 दिनों के भीतर चीन ने पाकिस्तान की उपग्रह निगरानी प्रणाली को भारत के ऊपर बेहतर फोकस करने में भी मदद की।

थिंक टेंक CJWS के महानिदेशक मेजर जनरल (रि.) अशोक कुमार ने कहा, “चीन ने पाकिस्तान की रडार तैनाती इस तरह से करवाई कि अगर हम कोई हवाई कार्रवाई करें, तो पाकिस्तान को उसकी जानकारी पहले से हो जाए।”

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से तनाव के बीच सबसे बड़े मुस्लिम देश ने की भारत की मदद, सौंपे 2 आतंकी
ये भी पढ़ें:Video: पाक के निशाने पर था स्वर्ण मंदिर, सेना ने ऐसे नाकाम की हमले की साजिश

पाकिस्तान का इनकार

पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने केवल चीन से प्राप्त हथियारों का उपयोग किया। वहीं, रिपोर्ट ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है। यह भी बता दिया कि चीन ने पाकिस्तान को रणनीतिक, खुफिया और तकनीकी सहायता दी है।

विश्लेषकों का कहना है कि चीन ने इस संघर्ष को अपनी रक्षा प्रणालियों की ‘लाइव फायर टेस्टिंग’ के रूप में देखा। हालांकि, आकलन कहता है कि चीन के कई सिस्टम "असफल" साबित हुए। रिपोर्ट के अनुसार, भारत का रक्षा नेटवर्क पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से रोकने में पूरी तरह सक्षम रहा।

ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। इस खास मिशन में सेना ने ऐसा पराक्रम दिखाया कि पाकिस्तानी फौज और उनके आतंकी आकाओं के होश उड़ गए। 6 और 7 मई के दरम्यान सेना ने जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। हमले में 100 से अधिक आतंकी मारे गए और कई पाकिस्तानी फौज के अफसर और सैनिकों की भी जान गई।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।