Rising Mosquito Menace in Ghazipur Due to Poor Sanitation फॉगिंग नहीं होने से मच्छर उड़ा रहे नींद, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRising Mosquito Menace in Ghazipur Due to Poor Sanitation

फॉगिंग नहीं होने से मच्छर उड़ा रहे नींद

Ghazipur News - गाजीपुर के खानपुर क्षेत्र में साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। अनौनी, करमपुर, सौना, इचवल, सिधौना जैसे गांवों में फॉगिंग नहीं हुई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 19 May 2025 02:38 PM
share Share
Follow Us on
फॉगिंग नहीं होने से मच्छर उड़ा रहे नींद

गाजीपुर (खानपुर)। क्षेत्र में साफ-सफाई नियमित नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जो लोगों की नींद उड़ा रहे हैं। अनौनी, करमपुर, सौना, इचवल, सिधौना आदि गांव में अभी तक फॉगिंग शुरू नहीं कराई गई है। तालाब और नाले के किनारे बसे इन इलाकों में नमी की वजह से मच्छरों का प्रकोप ज्यादा रहता है। सफाई व्यवस्था भी बहुत अच्छी नहीं है। इससे इन स्थानों में लगातार मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अनौनी गांव निवासी उमाकांत पाण्डेय, सुभाष यादव, जितेंद्र पाण्डेय ने बताया कि गलियों की नालियों की सफाई ढंग से नहीं कराई जाती है। इनमें हर समय कीचड़ और गंदगी भरी रहती हैं।

इसके चलते मच्छर पनप रहे हैं। एडवोकेट गोविंद सिंह यादव ने बताया कि नियमित सफाई न होने से संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है। स्कूल पर कूड़ा डाला जाता है। कूड़ा उठने के बाद बचे कूड़े से सड़ने की दुर्गंध उठती रहती है। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार यादव ने बतायाकि सफाई व रोस्टर के अनुसार फॉगिंग कराई जा रही है। जिन गांवों में फॉगिंग नहीं हुई है, वहां कर्मचारियों को भेजकर कार्य कराया जाएगा। ताकि नगर में किसी तरह के संक्रामक रोग न फैलने पाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।