ऑपरेशन सिंदूर और राफेल को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस लगाया, रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवक ने व्हाट्सएप पर राफेल और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस लगाया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में युवक ने व्हाट्सएप पर राफेल और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आपत्तिजनक स्टेटस लगा दिया। जिसके बाद लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ उप निरीक्षक अजय सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को अहमदगढ़ क्षेत्र में एक व्हाट्सएप स्टेटस वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक एक मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप स्टेटस लगाया गया, जिसमें राफेल ऑल पार्ट्स अवेलेबल लिखा हुआ था। राफेल, सिंदूर और तिरंगा छपा हुआ जेट एक अन्य जेट पर के जे 10 सी और हरे रंग का चांद तारा छपा हुआ था।
पुलिस की जांच में स्टेटस आपत्तिजनक पाया गया, जिस पर आरोपी सलमान पुत्र उस्मान निवासी गांव खेलिया थाना अहमदगढ़ के खिलाफ अहमदगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। इस संबंध में अहमदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि आरोपी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वह दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने पर रिपोर्ट दर्ज गुलावठी, संवाददाता। एक युवक ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर 17 मई को ट्वीट वायरल हुआ। वायरल ट्वीट में भारत-पाकिस्तान के युद्ध के सम्बन्ध में इंस्टाग्राम अकाउंट से पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट की गई। पोस्ट के साथ आरोपी ने पाकिस्तान का झंडा भी लगाया था। जब पुलिस ने इसकी जांच की तो इंस्टाग्राम अकांउट साकिब पुत्र ताहिर निवासी ग्राम हुसैनपुर का पाया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी साकिब के द्वारा किए गए कमेंट से भारतवासियों में काफी रोष है और भारत की सम्प्रभुता, एकता और अखण्डता को खतरे में डालने का कार्य किया गया है। पुलिस ने आरोपी साकिब के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।