Electricity Department Cracks Down on Defaulters in Chakia 29 Connections Cut and 2 2 Lakh Recovered 2.20 लाख बिजली बिल बकाया वसूला, सात पर मुकदमा दर्ज, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsElectricity Department Cracks Down on Defaulters in Chakia 29 Connections Cut and 2 2 Lakh Recovered

2.20 लाख बिजली बिल बकाया वसूला, सात पर मुकदमा दर्ज

Chandauli News - 2.20 लाख बिजली बिल बकाया वसूला, सात पर मुकदमा दर्ज 2.20 लाख बिजली बिल बकाया वसूला, सात पर मुकदमा दर्ज 2.20 लाख बिजली बिल बकाया वसूला, सात पर मुकदमा दर

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीTue, 20 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
2.20 लाख बिजली बिल बकाया वसूला, सात पर मुकदमा दर्ज

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया नगर के कई जगहों पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सोमवार को बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के द ौरान सहदुल्लापुर और बुद्धनगर कॉलोनी में अभियान के तहत 18 लाख के बड़े बकाएदार 29 उपभोक्ताओं को चिन्हित कर कनेक्शन काट दिया गया। वही 17 बकाएदारों से 2 लाख 20 हजार वसूली गई। उपखंड अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि चकिया नगर के सहदुल्लापुर और बुद्धनगर कॉलोनी में लाइन लास और विद्युत चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी। इस दौरान चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें 27 उपभोक्ताओं के लगभग 42 किलोवाट का लोड बढ़ाया गया।

108 उपभोक्ताओं के घर के अंदर लगे मीटर को आर्मड केबल लगाकर परिसर के बाहर स्थापित किया गया। इसके अलावा 17 बकाएदारों से 2 लाख 20 हजार वसूली की गई। इस क्रम में 13 खराब मीटर बदलने के साथ ही 29 बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। वही बिना कनेक्शन के बिजली चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इसमें जेई मनोज विश्वकर्मा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।