Gang Abducts Teen in LAR Assaults and Filmed Him किशोर का अपहरण कर मारने-पीटने का आरोप, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGang Abducts Teen in LAR Assaults and Filmed Him

किशोर का अपहरण कर मारने-पीटने का आरोप

Deoria News - लार थाना क्षेत्र में 10-15 युवकों के गैंग ने 15 वर्षीय किशोर का अपहरण किया। उसे तालाब में ले जाकर नंगा किया और वीडियो बनाई। घटना के बाद किशोर घर लौट आया, जबकि मां ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 20 May 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
किशोर का अपहरण कर मारने-पीटने का आरोप

मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। लार थाना क्षेत्र में मनबढ़ युवको के गैंग ने सोमवार को एक किशोर का अपहरण कर उसे जम कर मारा पीटा। यही नहीं उसे नंगा कर उसकी वीडियो भी बना ली। मामले में किशोर की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। हलांकि इस संबंध में पुलिस का कहना है कि मामला सिर्फ मारपीट का है। किशोर अपने घर चला गया है। लार थाना क्षेत्र के ठाकुर गौरी गांव की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि करीब 10-15 युवकों ने गैंग में उसके 15 वर्षीय बेटे का असलहे के बल पर अपहरण कर लिया।

इसके बाद उसे रोपन छपरा गांव के पूरब तालाब में ले गए। वहां उसके कपड़े उतरवा दिए। दो लड़के उसे नंगा कर वीडियो बना रहे थे। उधर से ठाकुर गौरी के प्रधान अवधेश राजभर को आते देख मनबढ़ युवक अपहृत किशोर को छोड़ कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित की मां ने 112 नंबर पर फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और अपहृत लड़के से घटना की जानकारी ली। उक्त सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक लार उमेश कुमार बाजपेई ने कहाकि मामला जानकारी में है। मामले की तहरीर मिली है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार मामला अपहरण नहीं मारपीट का है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।