प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद के खिलाफ शिकायत करने वाली रेणु भाटिया कौन? क्यों कहते BJP की बेनजीर; कश्मीर से कनेक्शन
यह वहीं रेणु भाटिया में जिन्होंने अली खान महमूदाबाद को उनकी टिप्पणी के लिए नोटिस भेज दिया था। उन्होंने अली खान के लिए शनिवार देर रात शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसके बाद उन्हें हिरासत में भेज दिया गया था।

ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्यैमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को लेकर पूरे देश में चर्चा हो रही है। उन्हीं के साथ एक नाम और चर्चा में हैं। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया। यह वहीं रेणु भाटिया में जिन्होंने अली खान महमूदाबाद को उनकी टिप्पणी के लिए नोटिस भेज दिया था। उन्होंने अली खान के लिए शनिवार देर रात शिकायत भी दर्ज कराई थी जिसके बाद उन्हें हिरासत में भेज दिया गया था।
पुलिस उपायुक्त नरेन्द्र कादयान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि राई थाने में अली खान महमूदाबाद दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें से एक एफआईआर हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया की शिकायत पर और दूसरी एक गांव के सरपंच की शिकायत पर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया था कि आयोग की अध्यक्ष की शिकायत पर अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 (भारत की संप्रभुता या एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य), 353 (सार्वजनिक शरारत संबंधी बयान), 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से जानबूझकर की गई कार्रवाई) और 196 (1) (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया था कि महमूदाबाद को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
क्यों कहते हैं 'भाजपा की बेनजीर'
वहीं रेनू भाटिया ने इस गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए कहा था कि वह बस अपना काम कर रही हैं। 57 साल की रेणु भाटिया भाजपा में तब शामिल हुई जब वह महज 21 साल की थी। टाइम ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुचाबिक वह भाजपा की दिग्गज नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज को अपनी प्रेरणा मानती थी। उन्होंने बताया कि सुष्मा स्वराज ही उन्हें 'भाजपा की बेनजीर' कहा करती थीं और इस पर उन्हें बेहद गर्व महसूस होता है। इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें भाजपा की बेनजीर नाम क्यों दिया गया। उन्होंने बताया कि एक डॉक्यूमेंट्री की वजह से उन्हें ये नाम दिया गया। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भूमिका निभाई थी। इस वजह से यह नाम पड़ गया।
रेणु भाटिया का कश्मीर कनेक्शन
रेणु भाटिया कश्मीरी पंजाबी है और उनका जन्म श्रीनगर में हुआ था। रेणु भाटिया फिलहाल फरीदाबाद में रहती हैं। फरीदाबाद निवासी और दो बार पार्षद रहीं रेणु पूर्व उप महापौर हैं और फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर की करीबी हैं और केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की सहयोगी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि उनका घर डल गेट के पास था और उन्होंने कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अत्याचार भी देखे हैं। मैं उन परिवारों से हूं जो 1947 और फिर 1948 में मारे गए, कत्ल किए गए और फिर 90 के दशक में कश्मीर में परेशान किए गए। अगर कश्मीर में कुछ होता है, तो यह मुझे छू जाता है>
प्रोफेसर की गिरफ्तारी पर क्या कहा?
सोमवार को महमूदाबाद की गिरफ्तार को सही ठहराते हुए रेणु भाटिया ने कहा था कि आयोग किसी भी महिला के प्रति अपमान की इजाजत नहीं देता और यह आपत्तिजनक है।
भाटिया ने कहा, जिस तरह प्रोफेसर ने महिला सेना अधिकारियों के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग किया है उन्हें प्रोफेसर कहना भी मुझे अच्छा नहीं लग रहा।
उन्होंने कहा कि आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया था और अली खान को आयोग के सामने पेश होने का एक नोटिस भेजा गया था लेकिन वह आयोग के समक्ष पेश हुए। इसके बारे में रजिस्ट्रार से पूछा गया कि क्या एक्शन लिया, तो रजिस्ट्रार चुप थे। महिला आयोग की चेयरमैन ने आरोप दोहराया कि अली खान ने महिलाओं के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। जिस बेटी के लिए अली खान ने अपशब्द कहे है, वह देश की आन बान शान है। उन्होंने कहा, जो जिल्लत करने वाले टेंटिड शब्द कहे हैं, क्या हमें उसका मतलब समझ नहीं आता है।