पंचायत रोजगार सेवक के निधन पर हुई शोकसभा
मनरेगा कार्यालय के सभागार में शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें 50 वर्षीय शशि शेखर कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। वे किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और नालंदा जिले के बिहारशरीफ के निवासी थे। इस अवसर पर...

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के मनरेगा कार्यालय के सभागार में मंगलवार को कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा आयोजित हुई। इसमें प्रखंड की जगदीशपुर बाया पंचायत में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक 50 वर्षीय शशि शेखर कुमार के निधन पर शोक जताया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। शशि मूलरूप से नालंदा जिले के बिहारशरीफ के रहने वाले थे। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। मौके पर कनीय अभियंता सुरेश कुमार निराला, लेखापाल रामप्रसाद, धर्मेंद्र सहनी, रामाधार प्रसाद सिंह, राजू बैठा, जयकिशोर सिंह, श्रवण कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।