स्वास्थ्य केंद्रों पर बढ़ाई जाए संस्थागत प्रसव: सीएमओ
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को सीएमओ डॉ. अनिल कुमार
देवरिया, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक मंगलवार को सीएमओ डॉ. अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में हुई। इसमें सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। सीएमओ ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने एवं सभी स्वास्थ्य इकाईओं पर लैब टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्य नहीं करने वाली आशाओं को नोटिस देने को कहा। सीएमओ ने कहा कि ई-कवच पर शत-प्रतिशत आभा आईडी फीड कराई जाए। गर्भवती महिलाओं, बच्चों की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराएं।
उन्होंने कहा जिन आशाओं का कार्य सही नहीं है, उन्हें नोटिस जारी किया जाय। गर्भवती महिलाओं, बच्चों की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण के बाद पंजीकरण कराकर संबंधित पोर्टल पर फीड कराने पर जोर दिया। एफआरयू पर प्रसव की संख्या बढ़ाई जाए। इस दौरान उन्होने हाईरिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं की जांच संवेदनशीलता के साथ करने एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया। बैठक में एसीएमओ डॉ.अजय शाही, डॉ.एसके सिन्हा, डीटीओ डा. राजेश, डीएमओ डॉ. सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विश्वनाथ मल्ल सहित सीफार, यूनिसेफ़, डब्ल्यूएचओ, यूपीटीएसयू, के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।