पाइप लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे नहीं भरे
Barabanki News - जैदपुर के चंदौली ग्राम पंचायत में जल मिशन योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन ग्रामीणों के लिए समस्या बन गई है। एक साल पहले सड़क खोदकर पाइप डाले गए थे, लेकिन मरम्मत नहीं की गई। गड्ढों के कारण लोग चलने में...

जैदपुर। हरख ब्लाक की ग्राम पंचायत चंदौली में जल मिशन योजना के अर्न्तगत घर घर पेयजल की आपूर्ति के लिए बिछाई गई पाइप लाइन ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गांव में एक साल पहले सड़क को खोद कर पाइप लाइन डाली गई थी। मानक के विपरीत पाइप लाइन बिछाने के बाद जल निगम विभाग ने सड़क की बिना मरम्मत कराए ही काम बन्द कर दिया। एक साल बीतने के बाद भी गंाव की गढडा युक्त सड़क से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। उबड़ खाबड़ सडक होने के कारण कई लोग गिर कर चोटिल भी हो चुके है।
पाइप लाइन बिछाने के बाद कई जगहों पर गढडो में मिटटी न डालने से पाइप खुले पड़े हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि जलनिगम विभाग का कोई अधिकारी गंाव जांच करने ही नहीं आता है। ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।