Now in UP Bhadohi BSA accused of getting job with the help of fake degree complaint to Additional principal Secretary यूपी में अब बीएसए पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने का आरोप, अपर प्रमुख सचिव से शिकायत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsNow in UP Bhadohi BSA accused of getting job with the help of fake degree complaint to Additional principal Secretary

यूपी में अब बीएसए पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने का आरोप, अपर प्रमुख सचिव से शिकायत

यूपी में अब बीएसए पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने का आरोप लगा है। भदोही बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह के खिलाफ अपर प्रमुख सचिव से शिकायत की गई हे।

Deep Pandey भदोही, संवाददाताWed, 21 May 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में अब बीएसए पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने का आरोप, अपर प्रमुख सचिव से शिकायत

यूपी के अब भदोही जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह पर फर्जी डिग्री के सहारे नौकरी पाने का आरोप लगा है। यह आरोप गोपीगंज क्षेत्र में जखांव गांव निवासी अशोक कुमार मिश्र ने लगाया है। उन्होंने अपर प्रमुख सचिव (बेसिक शिक्षा विभाग) समेत कई अफसरों को पत्र भेजकर मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की।

शिकायतकर्ता के मुताबिक भूपेंद्र नारायण सिंह पं. दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से बीएड का फर्जी मार्कशीट लगाकर 16 जनवरी, 1991 को शिक्षक बने। श्री भगवंत मान इंटर कॉलेज अहिमित, केराकत (जौनपुर) में उनकी सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति हुई। वह 25 अक्तूबर, 2010 तक वहां कार्यरत रहे। फर्जी मार्कशीट के जरिए उन्होंने 26 अक्तूबर, 2010 को बांदा में सीनियर लेक्चरर की नौकरी हासिल की। वर्ष 1987 में जारी किए गए उनके बीएड मार्कशीट का अनुक्रमांक 18587 है। शिकायतकर्ता का दावा है कि भूपेंद्र नारायण सिंह ने कूटरचित ढंग से मार्कशीट तैयार की। सच्चाई यह है कि वह 1987 में बीएड में फेल हो गए थे।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि भूपेंद्र नारायण सिंह करीब 35 वर्ष से फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी कर रहे हैं। वह इतने साल से वेतन ले रहे हैं। सबसे बड़ा खेल यह है कि उनकी बीएड की मार्कशीट सन् 1985 में गाजीपुर एवं सन् 1987 डोभी (जौनपुर) से है।

ये भी पढ़ें:यूपी में एक और फर्जी शिक्षक पर FIR, सत्यापन में खुला खेल, फेक निकले डॉक्यूमेंट
ये भी पढ़ें:यूपी में एक और फर्जी शिक्षक पकड़ा गया, 9 साल से कर रहा था नौकरी, बर्खास्त
ये भी पढ़ें:मोनाड की मान्यता होगी रद्द, 4 और विवि में भी फर्जी डिग्री बनाने का जाल फैला

भदोही बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि औराई ब्लॉक क्षेत्र में बंजारी प्राथमिक विद्यालय में अशोक कुमार मिश्र सहायक अध्यापक थे। उनके खिलाफ शिकायत की गई। जांच में उनकी बीएड मार्कशीट और डिग्री फर्जी मिली। पिछले वर्ष 28 जून को उनकी सेवा समाप्त कर दी गई। अब वेतन वसूली की कार्रवाई की जा रही है। वह कोर्ट गए थे लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |