दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल
मनोहरपुर में सोमवार रात दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। पहले मामले में 40 वर्षीय राजु गोप बाइक से घर लौटते समय कुत्ते से टकराकर घायल हो गया। दूसरे मामले में 22 वर्षीय प्रशांत महंती रेलवे...

मनोहरपुर।बीते सोमवार की देर रात मनोहरपुर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गए। पहली घटना मनोहरपुर-जराईकेला मार्ग पर मेदासाईं के पास देर रात 9बजे घटी, जहां मेदासाईं गांव निवासी 40 वर्षीय राजु गोप बाइक से घर लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसने बताया की वो बाइक से घर जा रहा था इसी दौरान रास्ते में अचानक एक कुत्ता आ गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है।वहीं दूसरी घटना भी देर रात दस बजे की है, जिसमें एक युवक रेलवे ब्रिज से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से और 108 एंबुलेंस के जरिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान ओड़िसा निवासी 22 वर्षीय प्रशांत महंती के रूप में हुई है, जिसे देर रात राउरकेला भेजा गया।स्थानीय पुलिस घटना को लेकर आगे की कार्रवाई कमें जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।