Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsDemand for SIT Investigation into Water Life Mission Works in KanaliChhina
जल जीवन मिशन योजना की एसआईटी जांच की मांग
पिथौरागढ़। पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने प्रशासन से कनालीछीना विकासखंड में जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए कार्यो की एसआईटी जांच कराने की मांग
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 21 May 2025 04:02 PM

पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने प्रशासन से कनालीछीना विकासखंड में जल जीवन मिशन योजना के तहत हुए कार्यो की एसआईटी जांच कराने की मांग की है। बुधवार को जगदीश ने सीडीओ योगेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने का कहा कि जिस उद्देश्य से जल जीवन मिशन योजना शुरू की गई, धरातल पर वैसा निर्माण कार्य नहीं हुआ है। कहा कि जगह-जगह गांवों में पाइप लाइन बिछाई गई हैं, लेकिन नलों में पानी नहीं आता। ग्रामीण प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जगदीश ने चंडिका घाट पंपिंग योजना पर भी सवाल उठाते हुए एसआईटी जांच कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।