Saharanpur Municipal Commissioner Reviews Heat Wave Preparedness Measures हीट वेव से बचाव को समन्वय समिति गठित , Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsSaharanpur Municipal Commissioner Reviews Heat Wave Preparedness Measures

हीट वेव से बचाव को समन्वय समिति गठित

Saharanpur News - सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने हीट वेव से बचाव के लिए विभागों की तैयारियों की समीक्षा की। प्रदेश शासन ने विभिन्न विभागों की एक समन्वय समिति बनाई है। बैठक में नगरायुक्त सहित कई अधिकारी मौजूद रहे,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 22 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
हीट वेव से बचाव को समन्वय समिति गठित

सहारनपुर नगरायुक्त शिपू गिरि ने लोगों को हीट वेव से बचाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए बचाव से उपायों का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। हीट वेव से बचाव के लिए प्रदेश शासन द्वारा विभिन्न विभागों की एक समन्वय समिति गठित की गयी है। उन्ही विभागों की बुधवार को नगर निगम में बैठक आयोजित की थी। बैठक में नगरायुक्त के अतिरिक्त अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय, एआरएम रोडवेज योगेंद्र सिंह, जिला मलेरिया एवं नोडल अधिकारी डॉ. शिवांका गौड़,अग्नि शमन अधिकारी प्रतापसिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी कु.कोमल, जिला आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्रा, सीवीओ सदर डॉ. के के नागर व अवर अभियंता जल निगम सुरजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।