Digitization of Rare Historical Documents in Prayagraj Archives Begins क्षेत्रीय अभिलेखागार के दुर्लभ दस्तावेज डिजिटल होंगे, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsDigitization of Rare Historical Documents in Prayagraj Archives Begins

क्षेत्रीय अभिलेखागार के दुर्लभ दस्तावेज डिजिटल होंगे

Prayagraj News - प्रयागराज के क्षेत्रीय अभिलेखागार में सैकड़ों वर्ष पुराने दुर्लभ दस्तावेजों को डिजिटल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यूपी डेस्को राजा बनारस के दरबार में ईस्ट इंडिया कंपनी के रेजीडेंट जोनाथन डंकन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 23 May 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
क्षेत्रीय अभिलेखागार के दुर्लभ दस्तावेज डिजिटल होंगे

प्रयागराज, संवाददाता। क्षेत्रीय अभिलेखागार में संरक्षित सैकड़ों वर्ष पुराने दुर्लभ दस्तावेजों को डिजिटल किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए यूपी डेवलपमेंट सिस्टम कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपी डेस्को) चरणबद्ध तरीके से अभिलेखों को डिजिटल करने की योजना पर कार्य कर रहा है। उसी क्रम में सबसे पहले राजा बनारस के दरबार में ईस्ट इंडिया कंपनी के रेजीडेंट रहे जोनाथन डंकन के अभिलेखों के एक हजार से अधिक वॉल्यूम को डिजिटल करेगा। अभिलेखागार के दुर्लभ दस्तावेजों को डिजिटल करने के लिए शासन ने यूपी डिस्को को जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें डंकन रिपोर्ट के सौ दस्तावेज पर बार कोड लगाया जा चुका है।

पहले चरण में इस वर्ष के अंत तक रिपोर्ट के कुल 1284 वॉल्यूम को डिजिटल किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में अन्य दस्तावेजों पर बार कोड लगाने का कार्य शुरू होगा। अभिलेखागार के प्राविधिक सहायक राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि डंकन श्रृंखला के दस्तावेज वर्ष 1785 से 1795 तक के हैं, जिन्हें कार्यालय में संरक्षित करके रखा गया है। कंपनी ने उन्हें राजा बनारस के दरबार में शासन की निगरानी के लिए रेजीडेंट नियुक्त किया था। उन्होंने अपने प्रशासनिक कार्यालय के जरिए उस दौर में बनारस की बाजार व्यवस्था, राजस्व के स्रोत व पुराने कस्बों के विकास को लेकर दस्तावेज तैयार कराए थे। अभिलेखागार के प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि यूपी डेस्को ने डिजिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है। हमारा प्रयास है कि इस वित्तीय वर्ष में पहले चरण का कार्य पूरा हो जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।