जिला मलेरिया अधिकारी के खिलाफ जांच बैठाई
Moradabad News - जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. पीएन यादव के खिलाफ शासन ने जांच बैठाई है। उन पर फर्जी डिग्री के जरिए नियुक्ति का आरोप है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने मुरादाबाद मंडल की एडी हेल्थ को जांच का जिम्मा सौंपा है। डॉ....

जनपद में जिला मलेरिया अधिकारी के पद पर कार्यरत डॉ.पीएन यादव के विरुद्ध शासन की तरफ से जांच बैठाई गई है। स्वास्थ्य महानिदेशालय की ओर से मुरादाबाद मंडल की एडी हेल्थ को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मलेरिया अधिकारी पर कथित तौर से फर्जी डिग्री के जरिये विभाग में नियुक्ति पाने का आरोप लगाया गया है। विभागीय जानकारी के मुताबिक बरेली के किसी व्यक्ति द्वारा डीएमओ पर आरोप लगाकर शिकायत की गई है। अधिकारी बोले स्वास्थ्य महानिदेशालय द्वारा मामले में जांच के लिए निर्देशित किया गया है। संज्ञान में आया है कि यह प्रकरण सीएमओ के स्तर पर जांच के लिए विचाराधीन है।
अत: जांच की कार्यवाही सीएमओ को ही सौंप दी है। डॉ.रितु कत्याल, एडी हेल्थ, मुरादाबाद मंडल यह मेरे खिलाफ कोई गंभीर साजिश प्रतीत हो रही है। मेरी सेवानिवृत्ति नजदीक होने को देखते हुए कथित तौर से जानबूझकर इस तरह के आरोप लगाकर शिकायत की गई है। विभागीय जांच में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। डॉ.पीएन यादव, जिला मलेरिया अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।