खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सैम्पल भरे
Pilibhit News - पीलीभीत में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने दुकानों पर निरीक्षण किया और सुरक्षित पेय पदार्थों के लिए नमूने भरे। इनमें सनी कोल्ड ड्रिंक और वाटर सोडा शामिल हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि...

पीलीभीत में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवर्तन दल की टीम ने दुकानों पर निरीक्षण के खाद्य पदार्थों के नमूने भरे और जांच के लिए भेज दिया गया। आम जनमानस को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण पेय पदार्थ की उपलब्धता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने सनी कोल्ड ड्रिंक, नरायनपुर, आसाम रोड, पूरनपुर में वाटर सोडा, मैंगो ड्रिंक आदि सैम्पल भरे। सहायक आयुक्त खाद्य सेकेंड राम अवतार सिंह ने बताया कि नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों तेज बहादुर सिंह, प्रेम कुमार यादव एवं सतीश कुमार आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।