56 Crore Electricity Dues from 12 668 Consumers in Maharajganj Urgent Payment Appeal 12668 उपभोक्ताओं पर 56.5 करोड़ बकाया, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj News56 Crore Electricity Dues from 12 668 Consumers in Maharajganj Urgent Payment Appeal

12668 उपभोक्ताओं पर 56.5 करोड़ बकाया

Maharajganj News - महराजगंज में पनियरा और मुजुरी फीडर के 12668 उपभोक्ताओं पर 56.5 करोड़ रुपए बकाया है। एसडीओ राहुल द्विवेदी ने उपभोक्ताओं से जल्द भुगतान की अपील की है। समय पर भुगतान न करने पर कनेक्शन काटने और प्राथमिकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 24 May 2025 10:54 AM
share Share
Follow Us on
12668 उपभोक्ताओं पर 56.5 करोड़ बकाया

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा व मुजुरी फीडर के 12668 उपभोक्ताओं पर बकाया साढ़े छप्पन करोड़ रूपया है। विभाग के एसडीओ राहुल द्विवेदी ने अपील की है कि उक्त लोग बिल के बकाये का भुगतान अविलंब कर दे। अन्यथा कनेक्शन काट दिया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि बिजली उपकेंद्र पनियरा और मुजुरी के सभी बिजली के उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वह सभी लोग अपने बिजली बिल के बकाया का भुगतान समय से कर दे अन्यथा की स्थिति में बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा। फिर उसके बाद भी बकाया जमा नहीं किया गया तो प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि पनियरा और मुजुरी उपकेंद्र के एक हजार रुपए से लेकर पचास हजार रुपए तक के उपभोक्ताओं के पास 23 करोड़ रुपए बकाया है। वही पचास हजार रुपए से लेकर एक लाख तक के उपभोक्ताओं के पास चौदह करोड़ रुपए बकाया है। जबकि एक लाख रुपए से अधिक के उपभोक्ताओं के पास लगभग उन्नीस करोड़ रुपए बकाया है। इस तरह कुल 12668 उपभोक्ताओं के पास लगभग साढ़े 56 करोड़ रुपए बिजली का बिल बकाया है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील किया कि सभी लोग अपने वैध कनेक्शन से बिजली जलाए। कहीं पर भी कटिया कनेक्शन का प्रयोग नहीं करे अन्यथा पकड़े जाने पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।