Gangster Act 2 5 Years Imprisonment for Siddharthnagar Accused गैंगस्टर एक्ट में सिद्धार्थनगर के आरोपी को ढाई वर्ष का सश्रम कारावास, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsGangster Act 2 5 Years Imprisonment for Siddharthnagar Accused

गैंगस्टर एक्ट में सिद्धार्थनगर के आरोपी को ढाई वर्ष का सश्रम कारावास

Maharajganj News - महराजगंज में विशेष न्यायाधीश ने गैंगस्टर एक्ट के तहत सिद्धार्थनगर के फैयाज को ढाई वर्ष की सजा सुनाई है। इसके अलावा, उसे पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी दिया गया। फैयाज के खिलाफ 2008 में केस दर्ज किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSat, 24 May 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
गैंगस्टर एक्ट में सिद्धार्थनगर के आरोपी को ढाई वर्ष का सश्रम कारावास

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश ने गैंगस्टर एक्ट में सिद्धार्थनगर जिला के अभियुक्त फैयाज पुत्र रफ़उल्ला को ढाई वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ में पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। पत्रावली के मुताबिक सोनौली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राम मोहन ने वर्ष 2008 में आरोपित फैयाज पुत्र रफउल्ला खान निवासी मधुबनी टोला पोखरैया थाना मोहना जिला सिद्धार्थनगर के खिलाफ यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया। विवेचक फणींद्र यादव ने विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल किया। एडीजीसी सर्वेश्वर मणि त्रिपाठी ने पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सजा की मांग की।

विशेष गैंगस्टर एक्ट पत्रावली में उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर सजा सुनाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।